ETV Bharat / state

ताज के पार्श्व में सिंगर गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को सिखाया गाना, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:14 PM IST

एक्टर अनुपम खेर और सिंगर गुरु रंधावा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर अनुपम खेर को गाना सिखा रहे हैंं.

गुरु
गुरु
सिंगर गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को सिखाया गाना

आगरा: अभिनेता अनुपम खेर और सिंगर म्यूजिक कंपोजर से अभिनेता बने गुरु रंधावा का ताजमहल के पार्श्व में मस्ती का वीडियो खूब सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. दोनों अभिनेता फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग ताजनगरी में अलग-अलग लोकेशन पर हुई थी. उसी फिल्म के कुछ की शूटिंग के सिलसिले में अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता गुरू रंधावा दो दिन पहले आगरा आए. यमुनापार में मेहताब बाग क्षेत्र में यमुना किनारे ताज के पार्श्व में अभिनेता गुरु रंधावा फनी अंदाज में अभिनेता अनुपम खेर को गाना सिखाते नजर आए हैं.

  • Asking me to teach him a love song in front of iconic Taj Mahal was the least thing I expected from iconic @AnupamPKher but thn as he says Kuch bhi ho sakta hai. Jai ho ❤️ pic.twitter.com/Ikwio5P1Rz

    — Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह गीत...
' बन जा तू मेरी रानी, तेनू महल दवा दूंगा.
बन मेरी महबूबा, तेनू ताज पवा दूंगा.'

इस दौरान दोनों ने वीडियो भी शूट कराया. जिसमें अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता गुरु रंधावा मस्ती करते दिख रहे हैं. बता दें कि, फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ कॉमेडी फिल्म है. यह अभिनेता अनुपम खेर की 522वीं फिल्म है. जबकि, सिंगर कंपोजर गुरु रंधावा की बॉलीवुड में एंट्री की फिल्म है. बीते दो दिन पहले सिंगर कंपोजर और अभिनेता गुरु रंधावा ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. यह वीडियो यमुना किनारे ताजमहल के पार्श्व का है. वीडियो में अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेता गुरु रंधावा से एक रोमांटिक गाना सिखाने की ख्वाहिश जाहिर की. इस पर सिंगर से अभिनेता बने गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को यूं गीत गाना सिखाया.

दरअसल, फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में अभिनेता अनुपम खेर के साथ जाने-माने सिंगर और म्यूजकि कम्पोजर गुरु रंधावा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर में जारी हो चुका है. पोस्टर में अनुपम खेर के बगल में हाथ में दूध की बोतल लिए बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म में साईं मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी और परेश गनात्रा भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन जी. अशोक कर रहे हैं.

सिंगर गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को सिखाया गाना

आगरा: अभिनेता अनुपम खेर और सिंगर म्यूजिक कंपोजर से अभिनेता बने गुरु रंधावा का ताजमहल के पार्श्व में मस्ती का वीडियो खूब सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. दोनों अभिनेता फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग ताजनगरी में अलग-अलग लोकेशन पर हुई थी. उसी फिल्म के कुछ की शूटिंग के सिलसिले में अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता गुरू रंधावा दो दिन पहले आगरा आए. यमुनापार में मेहताब बाग क्षेत्र में यमुना किनारे ताज के पार्श्व में अभिनेता गुरु रंधावा फनी अंदाज में अभिनेता अनुपम खेर को गाना सिखाते नजर आए हैं.

  • Asking me to teach him a love song in front of iconic Taj Mahal was the least thing I expected from iconic @AnupamPKher but thn as he says Kuch bhi ho sakta hai. Jai ho ❤️ pic.twitter.com/Ikwio5P1Rz

    — Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह गीत...
' बन जा तू मेरी रानी, तेनू महल दवा दूंगा.
बन मेरी महबूबा, तेनू ताज पवा दूंगा.'

इस दौरान दोनों ने वीडियो भी शूट कराया. जिसमें अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेता गुरु रंधावा मस्ती करते दिख रहे हैं. बता दें कि, फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ कॉमेडी फिल्म है. यह अभिनेता अनुपम खेर की 522वीं फिल्म है. जबकि, सिंगर कंपोजर गुरु रंधावा की बॉलीवुड में एंट्री की फिल्म है. बीते दो दिन पहले सिंगर कंपोजर और अभिनेता गुरु रंधावा ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. यह वीडियो यमुना किनारे ताजमहल के पार्श्व का है. वीडियो में अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेता गुरु रंधावा से एक रोमांटिक गाना सिखाने की ख्वाहिश जाहिर की. इस पर सिंगर से अभिनेता बने गुरु रंधावा ने अभिनेता अनुपम खेर को यूं गीत गाना सिखाया.

दरअसल, फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' में अभिनेता अनुपम खेर के साथ जाने-माने सिंगर और म्यूजकि कम्पोजर गुरु रंधावा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का पोस्टर में जारी हो चुका है. पोस्टर में अनुपम खेर के बगल में हाथ में दूध की बोतल लिए बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म में साईं मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी और परेश गनात्रा भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन जी. अशोक कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.