ETV Bharat / state

आगरा में आग ही आग: जूता फैक्ट्री में रखा लाखों का माल खाक, खेत में फसल जलकर नष्ट - आगरा ताजा खबर

जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया हैं. वहीं, बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार गांव में अरहर के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग हादसे में फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसान का हजारों का नुकसान हो गया है. दोनों घटनाओं के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.

etv bharat
आगरा में भीषण आग हादसा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:04 AM IST

आगरा: जनपद में एक के बाद एक भीषण आग हादसा हो रहे हैं. जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया हैं. वहीं, बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार गांव में अरहर के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग हादसे में फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसान का हजारों का घाटा हो गया हैं. दोनों घटनाओं के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की गुहार लगाई है.

जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित एक जूते के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हनुमान नगर में शनिवार देर रात गोदाम में कई इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्ज हो रहे थे. तभी एक शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे पूरे गोदाम में भीषण आग फैल गई. हादसे में जूता गोदाम में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसी हजारों फैक्ट्री संचालित है.

तालाब निर्माण-जमीन समतल कराने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारियों से ठगी, 6 शातिर गिरफ्तार

पीड़ित चरण सिंह बिजौली गांव के निवासी हैं. किसान का बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार गांव के पास ही खेत है. वहीं, खेत में अचानक आग लगने से फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसान का हजारों का नुकसान हो गया है. इस घटना से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. खेत में कर्मियों ने पानी की मदद से आग को बुझाया. पीड़ित ने खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीड़ी फेंकने से आगजनी होने की आशंका जताई है. लेकिन घटना के कारण अज्ञात हैं.

आगरा के तमाम घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसी हजारों फैक्ट्री संचालित हैं. जिसमें जूते और उससे जुड़े माल का कारोबार होता है. फैक्ट्री मालिकों पर फायर ब्रिगेड की एनओसी नहीं है. इसके चलते फायर ब्रिगेड के अधिकारी समय-समय पर ऐसी फैक्टरियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद इन अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई सिर्फ नोटिसों में सिमट कर रह जाती है. पीड़ित किसान ने पुलिस कंट्रोल रूम को खेत में आगजनी की सूचना दी. साथ ही प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की गुहार लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद में एक के बाद एक भीषण आग हादसा हो रहे हैं. जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया हैं. वहीं, बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार गांव में अरहर के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग हादसे में फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसान का हजारों का घाटा हो गया हैं. दोनों घटनाओं के बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की गुहार लगाई है.

जगदीशपुरा क्षेत्र में स्थित एक जूते के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हनुमान नगर में शनिवार देर रात गोदाम में कई इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्ज हो रहे थे. तभी एक शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे पूरे गोदाम में भीषण आग फैल गई. हादसे में जूता गोदाम में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसी हजारों फैक्ट्री संचालित है.

तालाब निर्माण-जमीन समतल कराने के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारियों से ठगी, 6 शातिर गिरफ्तार

पीड़ित चरण सिंह बिजौली गांव के निवासी हैं. किसान का बाह थाना क्षेत्र के चौरंगाहार गांव के पास ही खेत है. वहीं, खेत में अचानक आग लगने से फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसान का हजारों का नुकसान हो गया है. इस घटना से ग्रामीणो में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. खेत में कर्मियों ने पानी की मदद से आग को बुझाया. पीड़ित ने खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीड़ी फेंकने से आगजनी होने की आशंका जताई है. लेकिन घटना के कारण अज्ञात हैं.

आगरा के तमाम घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ऐसी हजारों फैक्ट्री संचालित हैं. जिसमें जूते और उससे जुड़े माल का कारोबार होता है. फैक्ट्री मालिकों पर फायर ब्रिगेड की एनओसी नहीं है. इसके चलते फायर ब्रिगेड के अधिकारी समय-समय पर ऐसी फैक्टरियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हैं. लेकिन इसके बावजूद इन अवैध फैक्ट्री पर कार्रवाई सिर्फ नोटिसों में सिमट कर रह जाती है. पीड़ित किसान ने पुलिस कंट्रोल रूम को खेत में आगजनी की सूचना दी. साथ ही प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की गुहार लगाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.