आगरा: कस्बा खेरागढ़ में बीते वर्ष व्यवसाई को मरणासन्न कर 40 लाख की डकैती के साथ ही इकार्ट कोरियर कंपनी के गोदाम से साढ़े दस लाख की चोरी में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दबोच लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल समेत नगदी बरामद की है.
खेरागढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मंगलवार को चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि व्यवसाई के यहां डकैती में वांछित शीतल जाट भिलावली मोड़ पर भागने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देते हुए आरोपी शीतल जाट को दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और साढ़े छः हजार रुपये बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी शीतल जाट ने बताया कि 28 और 29 अगस्त की रात्रि वह और उसके साथी ललित उर्फ खिलौना, कौशल जाट, कोलम जाट ने युवराज की रेकी के आधार पर उंटिगिर चौराहे के पास एक घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते हुए अस्सी हजार रुपये की चोरी की थी. चोरी किए गए रुपयों में चारों ने 15-15 हजार आपस में बांट ली थी. इसके बाद 9 और 10 अक्टूबर की रात्रि उसने अपने साथियों कौशल, गौरव प्लाजा, ललित उर्फ खिलौना, कोमल, निक्की बग्गा ने ईकार्ट के गोदाम से कंपनी के पूर्व कर्मचारी रहे केके उर्फ कृष्णकांत की रेकी पर शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 10 लाख 55 हजार की नगदी समेत 4 मंहगे एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी किए थे. चोरी के रुपये और मोबाइल फोन सभी ने आपस में बांट लिए थे.
बता दें कि कस्बे के व्यवसाई श्रीभगवान मित्तल के घर पर बीते वर्ष 28 अगस्त की मध्य रात्रि को कुछ बदमाशों ने दुकान के शटर और अंदर के दो गेट तोड़कर डकैत घुस गए थे. जिसमें श्रीभगवान के बुजुर्ग पिता ताराचंद को सरियों से पीटकर मरणासन्न कर घर को खंगालते हुए आलमारी में रखे दो लाख की नगदी समेत 50 तोला सोना चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गए थे. मामले में पीड़ित श्रीभगवान मित्तल ने थाने में 29 अगस्त को मामला पंजीकृत कराया था. इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इसके साथ ही पुलिस को शीतल जाट पुत्र घमंडी निवासी सिकरौदा की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- Basti News: लग्जरी कारों को चोरी कर बेचते थे नेपाल, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार