आगरा: जिले के शाहगंज में प्रेमिका के परिजनों द्वारा अगवा किए गए युवक को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. कुछ दिन पहले युवक अपनी प्रेमिका को आगरा भगा लाया था. इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने शाहगंज क्षेत्र से उसे अगवा कर लिया. वहीं, युवक के परिजनों को उसे मारने की धमकी दी गई. परिजनों ने इसकी शिकायत शाहगंज थाने में की. इस मामले में शाहगंज पुलिस (Shahganj Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जनपद आगरा के शाहगंज क्षेत्र निवासी मोहर सिंह दिल्ली में जूता कारीगरी का काम करता था. इस दौरान उसे दिल्ली की रहने वाली सावित्री से प्यार हो गया. मोहर सिंह अपनी प्रेमिका सावित्री को लेकर बीते शुक्रवार को आगरा भाग आया और शादी कर ली. परिजनों ने बेटे-बहू की हिफाजत के लिए उसे रामनगर पुलिया स्थित अपनी विवाहित बेटी के यहां ठहरा दिया.
मंगलवार को सावित्री के दो पड़ोसियों ने मोहर सिंह को रामनगर स्थित रामा मेडिकल स्टोर के बाहर से अगवा कर लिया. वह मोहर सिंह को कार में अगवा कर दिल्ली ले गए और मोहर सिंह के परिजनों को उसे काटकर जंगल में लाश फेंकने की धमकी दी. इसके बाद मोहर सिंह के परिजनों ने थाना शाहगंज में सावित्री की मां और दो पड़ोसियों पर शक के आधार पर बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: आगरा सांसद एसपी सिंह ने अभिनेता अक्षय कुमार को दी नसीहत, कही ये बातें
थाना शाहगंज पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया, जिससे अपहरणकर्ताओं ने मोहर सिंह के परिजनों को कॉल की थी. उस नंबर की अंतिम लोकेशन दिल्ली की निकली. शाहगंज पुलिस सावित्री की मां लक्ष्मी तक पहुंची. पूछताछ में आरोपी लक्ष्मी ने पड़ोसी मंगल सिंह और उसकी पत्नी ममता का नाम भी उजागर किया. इन्होंने ही लक्ष्मी के कहने पर मोहर सिंह का आगरा से अपहरण किया था. शाहगंज पुलिस तीनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर आगरा ले आई और शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मोहर सिंह को अगवा करने की बात कबूली है. वहीं, पुलिस को अपहरण करने का मकसद भी बताया.
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए मोहर सिंह को शाहगंज पुलिस ने सकुशल दिल्ली से बरामद कर लिया. शाहगंज प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही के अनुसार, अगवा मोहर सिंह को आरोपियों ने एक जगह बंधक बनाया हुआ था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मोहर सिंह का सही ठिकाना पुलिस के हाथ लगा. मोहर सिंह की सकुशल वापसी से उसका परिवार बेहद खुश है. वहीं, तीनों आरोपी मंगल, उसकी पत्नी ममता और लक्ष्मी को जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप