ETV Bharat / state

आगरा के बदनाम होटल, जहां ग्राहकों के लिए विदेशी लड़कियां करती हैं कैटवॉक, जानिए कैसे चलता है कारोबार - agra Hotel and spa center

टूरिस्ट सेंटरों पर जिस्मफिरोशी का धंधा फल-फूल रहा है. ऐतिहासिक धरोहरों के शहर आगरा में भी आए दिन देह व्यापार के नेटवर्क का खुलासा पुलिस करती है. इस रैकेट में विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं. जानिए कैसे चलता है नेटवर्क.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 3:03 PM IST

आगरा : ताजमहल के लिए मशहूर आगरा को जिस्मफिरोशी का कारोबार से बदनामी भी मिल रही है. आए दिन हो रहे पुलिस कार्रवाई के बावजूद यह धंधा फल-फूल रहा है. पुलिस डायरी में भी आगरा में बदनाम होटलों की लंबी सूची है, जहां सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं. आलम यह है कि नकेल कसने के बावजूद बदनाम होटल में देश और विदेश की हसीनाएं कैटवॉक करती हैं.

sex racket in agra spa center
आगरा में फल-फूल रहा जिस्मफरोशी का धंधा.

आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दिनों भले ही 24 स्पा सेंटर बंद करा दिए, मगर आगरा के होटलों में देह व्यापार चल ही रहा है. सेक्स रैकेट का अड्डा बने इन होटल्स में घंटों के हिसाब से कमरे मिलते हैं. व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजकर ग्राहक बुलाए जाते हैं. इतना ही नहीं, ताजनगरी में अवैध स्पा सेंटर और हुक्का बार की आड़ में भी यह गंदा धंधा हो रहा है. अभी भी दर्जनों ऐसे स्पा, मसाज सेंटर और होटल हैं, जो ताजनगरी की छवि दागदार कर रहे हैं.

sex racket in agra spa center
पुलिस ने कई होटलों में की कार्रवाई.

आलम यह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ताजगंज, सिकंदरा, जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित अवैध स्पा सेंटर, होटल और गेस्ट हाउस में हसीनाओं के कैटवॉक के वीडियो वायरल होते हैं. यह ग्राहकों को होटल तक बुलाने का नया तरीका बन चुका है. पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई युवतियों ने भी ऐसे होटल और स्पा सेंटर्स की काली करतूतों का खुलासा किया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. आगरा में हुक्का बार की वजह से युवा नशे के भंवर में फंस रहे हैं.

थानेदारों से मांगा ​कार्रवाई का रिकॉर्ड : होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर यूपी में प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है. आगरा कमिश्नर डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने कमिश्नरेट में पुलिस की वेश्यावृत्ति कराने वाले होटल, स्पा सेंटर और हुक्का बार की सूची मांगी है. पुलिस कमिश्नर छॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने ओयो होटल, हुक्का बार, स्पा सेंटरों पर कार्रवाई का आंकड़ा सभी थानेदारों से मांगा है. इसमें उन होटल और स्पा सेंटर की डिटेल मांगी गई है, जो बदनाम हैं. घंटों के हिसाब से कमरे देने वाले जिन होटलों में कार्रवाई हुई, अब वहां पर क्या हो रहा है. पुलिस इसके साथ ही यह भी जांच कर रही है कि कार्रवाई के बाद भी किन होटलों में घंटों के हिसाब पर कमरे दिए जाते हैं.



देह व्यापार के अड्डों पर 12 मुकदमे : आगरा में सबसे ज्यादा स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, हुक्का बार और होटल ताजगंज क्षेत्र में हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मुखबिर की सूचना पर सबसे अधिक कार्रवाई भी ताजगंज थाना क्षेत्र के होटल, स्पा सेंटर और हुक्का बार में कार्रवाई की है. ताज व्यू स्थित श्यामजी रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापा मारकर पांच युवती और एक ग्राहक और संचालक पकड़कर जेल भेजा था. ताजगंज पुलिस ने बसई स्थित त्रित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन युवक व तीन युवतियां पकड़ी थीं. फतेहाबाद रोड पर एक स्पा सेंटर में छापा मारकर सात विदेशी लड़कियां पकड़ा था. बीते एक साल में ताजगंज थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर्स और देह व्यापार के अड्डे बने होटल के खिलाफ 12 मुकदमे लिखे गए. जिसमें 45 से अधिक लोग जेल भी गए हैं.


हरिपर्वत में हुक्का बार पर कार्रवाई : ताजगंज और सदर के बाद हरिपर्वत थाना क्षेत्र में सबसे अधिक हुक्का बार है. जहां पर पुलिस छापेमार कार्रवाई भी करती है. स्पा सेंटर और होटल में वेश्यावृत्ति कराने पर कार्रवाई की गई है. हरीपर्वत थाना पुलिस ने संजय प्लेस और हाइवे पर हुक्का बार पकड़ा था. जहां पर युवा और नाबालिग को हुक्का पिलाया जा रहा था.


डीसीपी बोले, नहीं होने देंगे अनैतिक काम : डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि, जहां पर भी पुलिस को स्पा सेंटर, होटल, गेस्ट हाउस या मकान में अवैध और अनैतिक कार्य करने की सूचना मिलती है. पुलिस की टीम छापेमार कार्रवाई करती है. बीते दिनों में भी पुलिस ने स्पा सेंटर, होटल और हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. किसी को भी अवैध और अनैतिक कार्य करने नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : Prostitution in Lucknow : सजा से क्यों बच जाते हैं सेक्स रैकेट संचालक, जानिए पुलिस का जवाब

आगरा : ताजमहल के लिए मशहूर आगरा को जिस्मफिरोशी का कारोबार से बदनामी भी मिल रही है. आए दिन हो रहे पुलिस कार्रवाई के बावजूद यह धंधा फल-फूल रहा है. पुलिस डायरी में भी आगरा में बदनाम होटलों की लंबी सूची है, जहां सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं. आलम यह है कि नकेल कसने के बावजूद बदनाम होटल में देश और विदेश की हसीनाएं कैटवॉक करती हैं.

sex racket in agra spa center
आगरा में फल-फूल रहा जिस्मफरोशी का धंधा.

आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दिनों भले ही 24 स्पा सेंटर बंद करा दिए, मगर आगरा के होटलों में देह व्यापार चल ही रहा है. सेक्स रैकेट का अड्डा बने इन होटल्स में घंटों के हिसाब से कमरे मिलते हैं. व्हाट्सएप पर युवतियों के फोटो भेजकर ग्राहक बुलाए जाते हैं. इतना ही नहीं, ताजनगरी में अवैध स्पा सेंटर और हुक्का बार की आड़ में भी यह गंदा धंधा हो रहा है. अभी भी दर्जनों ऐसे स्पा, मसाज सेंटर और होटल हैं, जो ताजनगरी की छवि दागदार कर रहे हैं.

sex racket in agra spa center
पुलिस ने कई होटलों में की कार्रवाई.

आलम यह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ताजगंज, सिकंदरा, जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित अवैध स्पा सेंटर, होटल और गेस्ट हाउस में हसीनाओं के कैटवॉक के वीडियो वायरल होते हैं. यह ग्राहकों को होटल तक बुलाने का नया तरीका बन चुका है. पुलिस छापेमारी में पकड़ी गई युवतियों ने भी ऐसे होटल और स्पा सेंटर्स की काली करतूतों का खुलासा किया, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. आगरा में हुक्का बार की वजह से युवा नशे के भंवर में फंस रहे हैं.

थानेदारों से मांगा ​कार्रवाई का रिकॉर्ड : होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर यूपी में प्रदेश स्तर पर अभियान शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है. आगरा कमिश्नर डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने कमिश्नरेट में पुलिस की वेश्यावृत्ति कराने वाले होटल, स्पा सेंटर और हुक्का बार की सूची मांगी है. पुलिस कमिश्नर छॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने ओयो होटल, हुक्का बार, स्पा सेंटरों पर कार्रवाई का आंकड़ा सभी थानेदारों से मांगा है. इसमें उन होटल और स्पा सेंटर की डिटेल मांगी गई है, जो बदनाम हैं. घंटों के हिसाब से कमरे देने वाले जिन होटलों में कार्रवाई हुई, अब वहां पर क्या हो रहा है. पुलिस इसके साथ ही यह भी जांच कर रही है कि कार्रवाई के बाद भी किन होटलों में घंटों के हिसाब पर कमरे दिए जाते हैं.



देह व्यापार के अड्डों पर 12 मुकदमे : आगरा में सबसे ज्यादा स्पा सेंटर, मसाज पार्लर, हुक्का बार और होटल ताजगंज क्षेत्र में हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मुखबिर की सूचना पर सबसे अधिक कार्रवाई भी ताजगंज थाना क्षेत्र के होटल, स्पा सेंटर और हुक्का बार में कार्रवाई की है. ताज व्यू स्थित श्यामजी रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापा मारकर पांच युवती और एक ग्राहक और संचालक पकड़कर जेल भेजा था. ताजगंज पुलिस ने बसई स्थित त्रित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन युवक व तीन युवतियां पकड़ी थीं. फतेहाबाद रोड पर एक स्पा सेंटर में छापा मारकर सात विदेशी लड़कियां पकड़ा था. बीते एक साल में ताजगंज थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर्स और देह व्यापार के अड्डे बने होटल के खिलाफ 12 मुकदमे लिखे गए. जिसमें 45 से अधिक लोग जेल भी गए हैं.


हरिपर्वत में हुक्का बार पर कार्रवाई : ताजगंज और सदर के बाद हरिपर्वत थाना क्षेत्र में सबसे अधिक हुक्का बार है. जहां पर पुलिस छापेमार कार्रवाई भी करती है. स्पा सेंटर और होटल में वेश्यावृत्ति कराने पर कार्रवाई की गई है. हरीपर्वत थाना पुलिस ने संजय प्लेस और हाइवे पर हुक्का बार पकड़ा था. जहां पर युवा और नाबालिग को हुक्का पिलाया जा रहा था.


डीसीपी बोले, नहीं होने देंगे अनैतिक काम : डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि, जहां पर भी पुलिस को स्पा सेंटर, होटल, गेस्ट हाउस या मकान में अवैध और अनैतिक कार्य करने की सूचना मिलती है. पुलिस की टीम छापेमार कार्रवाई करती है. बीते दिनों में भी पुलिस ने स्पा सेंटर, होटल और हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. किसी को भी अवैध और अनैतिक कार्य करने नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : Prostitution in Lucknow : सजा से क्यों बच जाते हैं सेक्स रैकेट संचालक, जानिए पुलिस का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.