आगरा: डिजी जेल ने शनिवार को आगरा के जेलों का निरीक्षण किया. उन्होंने जेलों की सुरक्षा व्यवस्था देख संतुष्टि जताई. साथ ही कहा कि प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था तिहाड़ जेल की तर्ज पर की जाएगी. इसके लिए 1300 सिपाहियों को प्रदेश की जेलों में तैनात किया जा रहा है.
- डीजी जेल आनन्द कुमार ने आगरा की जिला जेल और सेंट्रल जेल का निरीक्षण किया.
- उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि जताई.
- तिहाड़ जेल की तर्ज पर मल्टी लेयर सिक्योरिटी लगाए जाने की बात कही.
- 1300 सिपाही की ड्यूटी जेलों की बाहरी सुरक्षा और मुलाकातियों को संभालने के लिए लगाई जाएगी.
- हमारे पास 1,05,000 बंदी हैं और जेलों की क्षमता मात्र 58,000 है.
- पांच नई जेल कारागार विभाग को मिलने जा रही है.
- इससे ओवर क्राउड की दिक्कत दूर हो जाएगी.
उन्होंने कासगंज में वसूली करने में आगरा के बंदीरक्षकों की संलिप्तता पर जांच होने और मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है. जेलों के अंदर के वीडियो वायरल होने की बात पर उन्होंने बंदी रक्षकों की संलिप्तता पाए जाने की बात कबूलते हुए कहा कि ऐसे में जेल मैन्युवल के तहत भी कार्रवाई की जाती है.