आगरा: मानसून में मौसमी बीमारियां कई लोगों को अपने चपेट में लेती हैं. ऐसे में बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कहर बढ़ जाता है. संचारी रोग को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है. इसलिए पहले ही मेडिकल कॉलेज में बुखार की अलग ओपीडी की व्यवस्था करने के शासन ने निर्देश जारी किए हैं. इस पर ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज में बुखार की ओपीडी शुरू हो चुकी है. इससे बुखार, डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया के मरीजों को मेडिकल विभाग की ओपीडी की भीड़ में शामिल नहीं होना पड़ेगा. बुखार की ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीज ही देखे जाएंगे.
एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि शासन के निर्देश पर बुखार के मरीजों के लिए अलग से बुखार की ओपीडी शुरू की गई है. इससे बुखार के मरीजों को ओपीडी में भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें जल्द ही बुखार का उपचार मिल सकेगा. इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. बुखार की ओपीडी में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जा चुकी है. यहां पर हर दिन लोग पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत