ETV Bharat / state

आगरा: एसडीएम ने 10 पुलिसकर्मियों के काटे चालान

आगरा जिले में लेखपालों के चालान काटने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. शुक्रवार को एसडीएम ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर यातायात नियमों को तोड़ रहे 10 पुलिसकर्मियों के चालान काटे.

लेखपालों के चालान पर नाराज एसडीएम.
लेखपालों के चालान से नाराज एसडीएम.
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:54 AM IST

आगरा: शुक्रवार को एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने पुलिस पर राजस्वकर्मियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं एसएसआई ने भी एसडीएम के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. अभी तक पुलिस विभाग के किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है.

लेखपाल का चालान
गुरुवार को ताजनगरी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से सदर तहसील के लेखपाल का भी चालान काटा गया. इस दौरान एसडीएम सदर ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाकर पुलिसकर्मियों की जमकर फटकार लगाई और खुद दस पुलिसकर्मियों के चालान काटे. एसडीएम के साथ आए कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

चालान काटना हुआ कम
शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने चालान काटना कम कर दिया. वहीं एसएसआई प्रेम सिंह ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाकर नामजद तहरीर दी. साथ ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस पर ज्यादती के आरोप
एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर ज्यादती करने के आरोप लगाए हैं. एसडीएम सदर ने कहा कि पत्र लिख कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है और पुलिस से भी बात की गई है. इस तरह से लगातार चालान और अभद्रता से राजस्वकर्मी परेशान हैं.

आगरा: शुक्रवार को एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने पुलिस पर राजस्वकर्मियों को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं एसएसआई ने भी एसडीएम के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. अभी तक पुलिस विभाग के किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है.

लेखपाल का चालान
गुरुवार को ताजनगरी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से सदर तहसील के लेखपाल का भी चालान काटा गया. इस दौरान एसडीएम सदर ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाकर पुलिसकर्मियों की जमकर फटकार लगाई और खुद दस पुलिसकर्मियों के चालान काटे. एसडीएम के साथ आए कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

चालान काटना हुआ कम
शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने चालान काटना कम कर दिया. वहीं एसएसआई प्रेम सिंह ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाकर नामजद तहरीर दी. साथ ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस पर ज्यादती के आरोप
एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर ज्यादती करने के आरोप लगाए हैं. एसडीएम सदर ने कहा कि पत्र लिख कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है और पुलिस से भी बात की गई है. इस तरह से लगातार चालान और अभद्रता से राजस्वकर्मी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.