ETV Bharat / state

आगरा को मूर्खों का ऐतिहासिक नगर घोषित किए जाने की उठी मांग, जानिए क्यों

यूपी के आगरा में श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार भारती रामबाग शाखा की तरफ से महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्कार भारती हर वर्ष होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन करती चली आ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत गर्दभ देव का पूजन करके की गई.

महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन.
महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:48 PM IST

आगरा: जिले के एक कार्यक्रम में लोग तालियों की जगह कांव-कांव कर रहे थे, संबोधन में वाह-वाह के स्थान पर गधे के रेंकने की आवाज गूंज रही थी. जी हां हम बात कर रहे है संस्कार भारती द्वारा ताजनगरी में आयोजित किये गए महामूर्ख सम्मेलन की. वैसे तो किसी को मूर्ख कहना अपने लिए आफत को दावत देना है, लेकिन इस सम्मेलन में लोग अपने आप को महामूर्ख कहलवाने के लिए लालायित रहते हैं. यहां दी जाने वाली तमाम उपाधियों को पाने के लिए मूर्खतापूर्ण काम करते नजर आते हैं.

महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन.
कैसे हुई महामूर्ख सम्मेलन की शुरुआत
महामूर्ख सम्मेलन की शुरुआत 1987 में संस्कार भारती के बैनर तले शुरू हुई. पहला सम्मेलन गंगादेवी विद्यालय रामबाग पर आयोजित किया गया था. पहले सम्मेलन में दो कवियों को मूर्खाधिराज और मूर्ख शिरोमणि की उपाधि से सुशोभित किया गया था. इसके बाद से हर वर्ष इस सम्मेलन का स्वरूप बढ़ता चला गया. पहले सम्मेलन में कवियों को शामिल किया गया, इसके बाद साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य, लोग संगीत और दो उपाधि साहित्यकारों के लिए भी बनाई गईं.
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
ताजनगरी के यमुना ब्रिज क्षेत्र में स्थित श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार भारती रामबाग शाखा की तरफ से महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्कार भारती हर वर्ष होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन करती चली आ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत गर्दभ देव का पूजन करके की गई. वहीं कार्यक्रम में पधारे गीतकार डॉ राजेंद्र शर्मा ने होली के रंग में सराबोर सरस्वती वंदना भी पेश की.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
महामूर्ख सम्मेलन में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का जमकर मन मोहा. जिसमें सदानंद ब्रह्मभट्ट ने होली गायन, नीरज शर्मा और हरीश यादव ने ख्याल गोई गायन, अनिल जैन, उमा शंकर मिश्र और उनके साथियों ने नुक्कड़ नाटक, नौटंकी कलाकार रविंद्र गौतम ने नृत्य, गुड्डू और उनके साथियों ने लोकगीत तथा भूषण रागी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति से सबको भाव-विभोर कर दिया.
संसद में उठाई जाएं यह मांग
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने स्वागत भाषण देते हुए आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के सामने महामूर्खों के लिए कुछ मांगे रखी.उनसे निवेदन किया कि वह इन मांगों को संसद में सरकार के समक्ष जरूर उठाएं.



क्या थी मांग

1. आगरा को मूर्खों का ऐतिहासिक नगर घोषित किया जाए.

2. आगरा में मूर्खानंद विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए.

3. आगरा के पागलखाने पर मूर्खों का कार्यकाल खोलने की अनुमति दी जाए.

4. मूर्खों को सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाए.

5. काक श्री को मूर्खों का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया जाए और काक महाशय को प्रतिदिन आदर से बुलाकर भोजन करवाया जाए.

6. गदर्भ राज के काम करने का समय निश्चित किया जाए जो मालिक अन्याय करें उस पर धारा 307 लागू की जाए.

7. गदर्भ राज को चिकित्सा, शिक्षा और आवास की निशुल्क सुविधा दी जाए तथा उनके भोजन के मैन्यू की जांच प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाए.

मूर्ख कलाविदों को मिलीं उपाधियां
इस महामूर्ख सम्मेलन में आए हुए रंग कर्मियों को तरह-तरह की उपाधियां भी दी गई. जिसमें संगीतज्ञ डॉ सदानंद ब्रह्मभट्ट को मूर्खाधिराज, रंगकर्मी अनिल जैन को मूर्ख शिरोमणि, लोक गायक नीरज शर्मा को काक शिरोमणि और कवि भूषण रागी को मूर्ख मणिरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों एवं उपाधि धारकों को प्रशस्ति पत्र, बाजू हिना कुर्ता, गदर्भ कलगी युक्त पगड़ी, सब्जियों की माला और गोभी का फूल देकर सम्मानित किया गया.

आगरा: जिले के एक कार्यक्रम में लोग तालियों की जगह कांव-कांव कर रहे थे, संबोधन में वाह-वाह के स्थान पर गधे के रेंकने की आवाज गूंज रही थी. जी हां हम बात कर रहे है संस्कार भारती द्वारा ताजनगरी में आयोजित किये गए महामूर्ख सम्मेलन की. वैसे तो किसी को मूर्ख कहना अपने लिए आफत को दावत देना है, लेकिन इस सम्मेलन में लोग अपने आप को महामूर्ख कहलवाने के लिए लालायित रहते हैं. यहां दी जाने वाली तमाम उपाधियों को पाने के लिए मूर्खतापूर्ण काम करते नजर आते हैं.

महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन.
कैसे हुई महामूर्ख सम्मेलन की शुरुआत
महामूर्ख सम्मेलन की शुरुआत 1987 में संस्कार भारती के बैनर तले शुरू हुई. पहला सम्मेलन गंगादेवी विद्यालय रामबाग पर आयोजित किया गया था. पहले सम्मेलन में दो कवियों को मूर्खाधिराज और मूर्ख शिरोमणि की उपाधि से सुशोभित किया गया था. इसके बाद से हर वर्ष इस सम्मेलन का स्वरूप बढ़ता चला गया. पहले सम्मेलन में कवियों को शामिल किया गया, इसके बाद साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य, लोग संगीत और दो उपाधि साहित्यकारों के लिए भी बनाई गईं.
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
गधे के पूजन से शुरू हुआ कार्यक्रम
ताजनगरी के यमुना ब्रिज क्षेत्र में स्थित श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार भारती रामबाग शाखा की तरफ से महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्कार भारती हर वर्ष होली के मौके पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन करती चली आ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत गर्दभ देव का पूजन करके की गई. वहीं कार्यक्रम में पधारे गीतकार डॉ राजेंद्र शर्मा ने होली के रंग में सराबोर सरस्वती वंदना भी पेश की.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
महामूर्ख सम्मेलन में तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का जमकर मन मोहा. जिसमें सदानंद ब्रह्मभट्ट ने होली गायन, नीरज शर्मा और हरीश यादव ने ख्याल गोई गायन, अनिल जैन, उमा शंकर मिश्र और उनके साथियों ने नुक्कड़ नाटक, नौटंकी कलाकार रविंद्र गौतम ने नृत्य, गुड्डू और उनके साथियों ने लोकगीत तथा भूषण रागी ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति से सबको भाव-विभोर कर दिया.
संसद में उठाई जाएं यह मांग
कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने स्वागत भाषण देते हुए आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के सामने महामूर्खों के लिए कुछ मांगे रखी.उनसे निवेदन किया कि वह इन मांगों को संसद में सरकार के समक्ष जरूर उठाएं.



क्या थी मांग

1. आगरा को मूर्खों का ऐतिहासिक नगर घोषित किया जाए.

2. आगरा में मूर्खानंद विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए.

3. आगरा के पागलखाने पर मूर्खों का कार्यकाल खोलने की अनुमति दी जाए.

4. मूर्खों को सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाए.

5. काक श्री को मूर्खों का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया जाए और काक महाशय को प्रतिदिन आदर से बुलाकर भोजन करवाया जाए.

6. गदर्भ राज के काम करने का समय निश्चित किया जाए जो मालिक अन्याय करें उस पर धारा 307 लागू की जाए.

7. गदर्भ राज को चिकित्सा, शिक्षा और आवास की निशुल्क सुविधा दी जाए तथा उनके भोजन के मैन्यू की जांच प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाए.

मूर्ख कलाविदों को मिलीं उपाधियां
इस महामूर्ख सम्मेलन में आए हुए रंग कर्मियों को तरह-तरह की उपाधियां भी दी गई. जिसमें संगीतज्ञ डॉ सदानंद ब्रह्मभट्ट को मूर्खाधिराज, रंगकर्मी अनिल जैन को मूर्ख शिरोमणि, लोक गायक नीरज शर्मा को काक शिरोमणि और कवि भूषण रागी को मूर्ख मणिरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया. सभी अतिथियों एवं उपाधि धारकों को प्रशस्ति पत्र, बाजू हिना कुर्ता, गदर्भ कलगी युक्त पगड़ी, सब्जियों की माला और गोभी का फूल देकर सम्मानित किया गया.

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.