आगराः एमएलसी स्नातक सीट पर कांटे की टक्कर चल रही है. शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे तक दूसरे चरण की मतगणना हो चुकी है. जिसमें सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव आगे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
दरअसल, आगरा एमएलसी स्नातक सीट पर पहले चरण की मतगणना में पहले नंबर पर सपा प्रत्याशी डॉ. असीम यादव रहे. दूसरे नंबर पर भाजपा के मानवेंद्र सिंह और तीसरे नंबर पर निर्दलीय हरि किशोर तिवारी थे. जबकि, दूसरे राउंड की मतगणना के बाद डॉ. असीम यादव ने और बढ़त बनाई है. डॉ असीम यादव को 7883 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी हरि किशोर तिवारी को 7442 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर अब भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह चल रहे हैं. एमएलसी स्नातक के दूसरे राउंड तक 27993 वोट की गिनती हो चुकी है. अभी अगले चरण की मतगणना चल रही है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9757518_419_9757518_1607051624274.png)