आगरा: जिले के बटेश्वरधाम से यमुना मैया और गौ माता को बचाने को लेकर साधू-संतों ने चौरासी कोस की पदयात्रा निकाली है. यह दिव्य ब्रज यात्रा बटेश्वर से वृंदावन के लिए निकाली गई है. यात्रा में दर्जनों की संख्या में देशभर के साधू-संतों ने भाग लिया है. बुधवार को पदयात्रा फतेहबाद पहुंची. यात्रा में सभी का जोश देखते ही बन रहा है.
पदयात्रा में शामिल साधू-संत हाथों में बैनर और बोर्ड लेकर चल रहे हैं. सभी का एक ही संकल्प है कि जीते जी यमुना बचाने के लिए अभियान में रमे रहेंगे. यात्रा का नेतृत्व कर रहे बाबा वंदन दास गिरी ने बताया कि यह ब्रज चौरासी कोस की पदयात्रा है. ब्रज चौरासी कोस में आने वाले यूपी, राजस्थान और हरियाणा में भी यह पदयात्रा निकलेगी.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : अयोध्या में सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए चयनित जमीन की पहली तस्वीर
मंगलवार को अरनोटा में पड़ाव किया और बुधवार की शाम संतों की यात्रा फतेहाबाद पहुंची. यह पदयात्रा का पांचवां पड़ाव है और यह खत्म वृंदावन में होगी. यह पर्यावरण, गौमाता यमुना मैया को बचाने के लिए निकाली जा रही है. साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन में प्यार रखने और गांव-गांव में हरि नाम का संदेश देना भी है.