आगराः जनपद में गुरुवार को हिंदू राष्ट्रीय सेना के पदाधकारियों ने बैठक की. साधु-संतों ने मांग उठाई की कि जल्द से जल्द आसाराम बापू को जेल से या तो सरकार रिहा करे यदि वह दोषी है तो उनका दोष साबित करें.
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय देसाई ने बताया कि संतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हिंदुत्व को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय देसाई, मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ,कैलाश मंदिर के महंत निर्मलगिरी अन्य साधु संतों ने संयुक्त रूप से मांग उठाई की कि आसाराम बापू जैसे महापुरुष के चरित्र का हनन करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे देश में उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार किया. वह 87 वर्ष की उम्र में जेल में हैं. वह नौ साल से कैद हैं. उनके जैसे महापुरुष की समाज में अत्यंत आवश्यकता है इसलिए उनको रिहाई देनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर
हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय देसाई ने कहा कि सनातन धर्म में साधुओं का सम्मान किए बगैर हिंदुत्व पूर्ण नहीं हो सकता है. सनातन धर्म के महापुरुषों का अपमान करने के साथ अन्याय हो रहा है.
बलात्कार जैसे झूठे मामलों में जानबूझकर फंसाया जा रहा है. कहा कि सनातन संस्कृति को धर्म संकट से बचाना है. साधु-संतों का सम्मान करना होगा. योग वेदांत सेवा समिति के वेंकट अरवला, राजेश चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, हरी नारायण चतुर्वेदी, राहुल चतुर्वेदी, मुकेश नेचुरल, प्रतिभा जिंदल आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप