ETV Bharat / state

एकादशी पर संतों और ग्रामीणों ने बटेश्वर में लगाई परिक्रमा

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:23 PM IST

आगरा के बटेश्वर में एकादशी तिथि के मौके पर साधु-संतों और ग्रामीणों ने तीर्थ की परिक्रमा लगाई. हर माह होने वाली परिक्रमा का आयोजन बाबा सियाराम दास के नेतृत्व में किया गया.

संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा
संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा

आगरा: जिले के तीर्थ बटेश्वर में एकादशी के मौके पर संताें और ग्रामीणों ने तीर्थ परिक्षेत्र की परिक्रमा की. मुख्य महादेव मंदिर से बाबा सियाराम दास महाराज के नेतृत्व में तीर्थ की परिक्रमा शुरू की गई.

संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा.
संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा.

ये भी पढ़े: आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे अभिषेक बच्चन, जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

बाह ब्लॉक क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में मंगलवार को एकादशी पर जनकल्याण के लिए हर माह होने वाली परिक्रमा का आयोजन बाबा सियाराम दास के नेतृत्व में की गई. हर माह एकादशी पर तीर्थ बटेश्वर में जनकल्याण के लिए इस परिक्रमा का आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. इसमें दूरदराज से दर्जनों की संख्या में साधु-संत और ग्रामीण शामिल होते हैं. परिक्रमा तीर्थ के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर ओम नमः शिवाय राधे कृष्णा के जयकारों के साथ पूरे तीर्थ परिक्षेत्र में होकर मंदिर पर समाप्त होती है. परिक्रमा में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और साधु-संत शामिल होते हैं. एकादशी के मौके पर परिक्रमा में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैंं. इस दौरान वे परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने वाली मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करते हैं.

आगरा: जिले के तीर्थ बटेश्वर में एकादशी के मौके पर संताें और ग्रामीणों ने तीर्थ परिक्षेत्र की परिक्रमा की. मुख्य महादेव मंदिर से बाबा सियाराम दास महाराज के नेतृत्व में तीर्थ की परिक्रमा शुरू की गई.

संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा.
संतों और ग्रामीणों ने लगाई परिक्रमा.

ये भी पढ़े: आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे अभिषेक बच्चन, जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

बाह ब्लॉक क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में मंगलवार को एकादशी पर जनकल्याण के लिए हर माह होने वाली परिक्रमा का आयोजन बाबा सियाराम दास के नेतृत्व में की गई. हर माह एकादशी पर तीर्थ बटेश्वर में जनकल्याण के लिए इस परिक्रमा का आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. इसमें दूरदराज से दर्जनों की संख्या में साधु-संत और ग्रामीण शामिल होते हैं. परिक्रमा तीर्थ के वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर ओम नमः शिवाय राधे कृष्णा के जयकारों के साथ पूरे तीर्थ परिक्षेत्र में होकर मंदिर पर समाप्त होती है. परिक्रमा में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और साधु-संत शामिल होते हैं. एकादशी के मौके पर परिक्रमा में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैंं. इस दौरान वे परिक्रमा क्षेत्र में पड़ने वाली मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.