आगरा: जिले के कस्बा जैतपुर में खंड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में हिंदू नेता शामिल हुए. बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की रूपरेखा तैयार की गई.
कस्बा जैतपुर में खंड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वयक बैठक आयोजित हुई. बैठक में हिंदू नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोल कर सहयोग करना होगा. मंदिर के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी कुर्बानी दी, तब जाकर मंदिर निर्माण का यह दिन देखने को मिला है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस की इस बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की रूपरेखा तैयार की गई. डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक की शुरुआत की गई.
बैठक में सह जिला संचालक राजेश, जिला अभियान प्रमुख संजीव, जिला पालक चन्द्रभान, धर्म जागरण मंच के प्रमुख सतेंद्र ने अपने-अपने विचार रखकर मंदिर निर्माण के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.