ETV Bharat / state

4.98 करोड़ रुपये से ताजनगरी बनेगी 'सेफ सिटी' - agra latest news in hindi

प्रदेश सरकार ने बजट में ताजनगरी को सेफ सिटी का उपहार दिया है. इसके लिए 4.98 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है. सेफ सिटी का मकसद महिलाओं की सुरक्षा होगी. इसके लिए आगरा पुलिस पहले ही प्रस्ताव बनाकर भेज चुकी है. बजट जारी होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

etv bharat
ताजनगरी को सेफ सिटी का उपहार दिया
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:19 PM IST

आगरा: ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने के लिए बजट की स्वीकृत मिलते ही पुलिस और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर मंथन किया जा चुका है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव

आगरा पुलिस की ओर से सेफ सिटी का प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा गया था. योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी के साथ ही अब सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 4.98 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बूथ और सिटी बसों में जीपीएस, कैमरे और पैनिक बटन लगाए जाएंगे.

सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कई कदम

एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक में सेफ सिटी के बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें सीसीटीवी कैमरों से अछूते स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ऐसे स्थानों पर सेफ सिटी के तहत काम कराया जा सके. पिंक बूथ बनाने के लिए चैराहों की सूची बनाने को कहा गया है. सिटी बसों को कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन लगाने के लिए चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम को लेकर भी विचार विमर्श हुआ है. पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी.

आगरा: ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने के लिए बजट की स्वीकृत मिलते ही पुलिस और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर मंथन किया जा चुका है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव

आगरा पुलिस की ओर से सेफ सिटी का प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा गया था. योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी के साथ ही अब सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 4.98 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बूथ और सिटी बसों में जीपीएस, कैमरे और पैनिक बटन लगाए जाएंगे.

सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कई कदम

एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक में सेफ सिटी के बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें सीसीटीवी कैमरों से अछूते स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ऐसे स्थानों पर सेफ सिटी के तहत काम कराया जा सके. पिंक बूथ बनाने के लिए चैराहों की सूची बनाने को कहा गया है. सिटी बसों को कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन लगाने के लिए चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम को लेकर भी विचार विमर्श हुआ है. पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.