आगरा: ट्रेनों की चेन पुलिंग करने वालों से आरपीएफ अब सख्ती से निपट रही है. आरपीएफ ने ऐसे सभी पॉइंट चिन्हित किए हैं, जहां पर चेन पुलिंग की जाती है. रेलवे प्रशासन ने फोर्स तैनात कर दिया है. वहीं ट्रेनों पर होने वाले पथराव की घटनाओं को लेकर आरपीएफ एक्शन में है. रेलवे लाइन के पास के गांव और कस्बों में आरपीएफ की ओर से जन जागरूकता के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है.
चेन पुलिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
आगरा रेल मंडल में आए दिन चेन पुलिंग की घटना से ट्रेन लेट होती हैं. इससे ट्रेनों के आवागमन पर असर तो पड़ता है ही, साथ ही यात्रियों को भी परेशानी होती है. इसलिए आगरा रेल मंडल में आरपीएफ के साथ ही जीआरपी भी लगातार चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिससे रेलवे का राजस्व भी बढ़ रहा है.
लोगों को जागरूक करेगी RPF
आगरा और दिल्ली के बीच राजधानी और अन्य सुपरस्टार ट्रेन गुजरती हैं. कई बार सुपरफास्ट ट्रेनों पर पत्थर और ईंट फेंकने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसको लेकर अब आरपीएफ सख्ती बरत रही है. ऐसी घटनाएं रोकने के लिए घटना क्षेत्रों के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहां के प्रधान और अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी दी जा रही है.
छाता, मथुरा, भूतेश्वर, आगरा कैंट और राजा मंडी के बीच में बड़े पैमाने में चेन पुलिंग होती है. इन प्वॉइंटों पर आरपीएफ तैनात की गई है. जहां पर ज्यादा ट्रेनों पर पथराव की घटना होती हैं, उस गांव या क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यदि समझाने और जागरूकता के बाद भी ट्रेन पर पथराव की घटना होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पीके पंडा, सीनियर आयुक्त आरपीएफ , आगरा मंडल