आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज में पेयजल आपूर्ति को 1200 एमएम व्यास की पाइपलाइन बिछाने का काम अब पांच अगस्त-2021 से यमुना किनारा रोड पर शुरू हो रहा है. आंबेडकर चौक से हाथीघाट तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी. यह कार्य करीब दो माह चलेगा. इसलिए ट्रैफिक पुलिस गुरुवार से ट्रैफिक डायवर्ट कर देगी. इससे यमुना किनारे रोड से निकलने वाली रोडवेज बसें भी प्रभावित हो रही हैं.
![agra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-traffic-divert-will-be-here-in-agra-for-60-days-photo-7203925_04082021131550_0408f_1628063150_959.jpg)
नगर निगम, स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के बाद यमुना किनारा रोड पर आंबेडकर चौक से हाथी घाट तक पाइपलाइन बिछाई जानी है. इसलिए दो माह तक यहां से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, पांच अगस्त-2021 से चार अक्टूबर-2021 तक पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की जाएगी. जिससे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा सकती है. इसलिए आंबेडकर चौक से हाथीघाट तक भारी वाहन नहीं चलेंगे. इसके लिए रूट डायवर्ट किया जा रहा है.
यहां भी है ट्रैफिक डायवर्ट
बता दें कि, पुरानी मंडी चौराहा से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. इसलिए ट्रैफिक डायवर्ट किया है. यह व्यवस्था एक अगस्त-2021 से 15 सितंबर-2021 तक रहेगी.
बिछाई जा रही पाइपलाइन
स्मार्ट सिटी के पीएमसी लीडर आनंद मेनन ने बताया कि, ताजगंज क्षेत्र में 24 घंटे गंगाजल की आपूर्ति के लिए जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज जोनल पंपिंग स्टेशन तक 1200 एमएम की पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है. पहले ही जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से वेदांत मंदिर तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक लाइन का काम पूरा हो चुका है. अब यमुना किनारा रोड पर वेदांत मंदिर से आंबेडकर पुल तक, आंबेडकर चौक से हाथीघाट तक, पुरानी मंडी चौराहे से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते एक ओर की रोड बंद है.
यहां से गुजरेगा ट्रैफिक
- बिजली घर बस स्टैंड से इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़ को संचालित होने वाली रोडवेज बसें आईएसबीटी से चलेंगी.
- इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़ से ग्वालियर की ओर जाने वाली बसें इनर रिंग रोड से तोरा पुलिस चौकी से निकलेंगी.
- मथुरा की ओर से आने वाले ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहनों को दक्षिणी बाईपास से होकर निकालेंगे.
- आंबेडकर पुल से आने वाले दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों को आंबेडकर चौक से होकर जीवनी मंडी के रास्ते जाएंगे.
- शाहजहां गार्डन से हाथी घाट होकर वाटर वर्क्स की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी सिर्फ हल्के वाहन वन-वे से गुजारे जाएंगे.