आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 8 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दौरान बस में सवार 13 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. घटना शनिवार देर रात की है.
इसे भी पढ़ें- हैंडपम्प से निकल रहा नीला पानी, ये वजह आई सामने
बस में थी 50 से 60 सवारियां
फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही बस में लगभग 50 से 60 सवारियां बैठी हुई थी. जैसे ही बस थाना डौकी क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 8 पर पहुंची, यहां पर बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए गहरी खाई में पलट गई. बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाली. घायलों को उपचार के लिए आगरा हॉस्पिटल भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं- corona effect: यूपी में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा, जानिए कितना हुआ
13 सवारी घायल
इस हादसे में बस में सवार 13 सवारी घायल हो गए. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है. सड़क हादसे के बाद बस गहरी खाई में पलट गई. पुलिस और राहगीरों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल भेजा गया.