आगरा: सोमवार रात थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शमसाबाद फतेहाबाद मार्ग पर ईको और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ईको सवार लोग फतेहाबाद क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया.
देर रात प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह को सूचना मिली कि फतेहाबाद शमसाबाद रोड पर स्थिति गांव हरिदासीपुरा में सड़क किनारे खड़ी मैक्स गाड़ी में ईको गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है. हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया.
यह भी पढ़ें: राजस्व मंत्री के एस्कॉर्ट से ट्रैक्टर की टक्कर, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच घायल
मैक्स गाड़ी की केबिन में बैठे रिंकू पुत्र जलसिंह निवासी नगला मोहरें लादूखेडा सैंया, क्षत्रपाल पुत्र रामधन निवासी गढ़ी हरदयाल अकोला और ईको में सवार प्रदीप पुत्र रामचंद्र निवासी गढौली दिल्ली, मनोज पुत्र रामप्रसाद ड्राइवर, रामेश्वर पुत्र शान्ति लाल निवासी पृथ्वीनाथ फाटक आजमपाडा शाहगंज आगरा, विकास पुत्र रामेश्वर और आकाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ईको में सवार सभी लोग आगरा से फतेहाबाद एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फतेहाबाद आ रहे थे. घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप