आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया में क्षेत्र भीषण हादसा हो गया. नेशनल हाइवे 3 पर एक कार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की कार से टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, उसमें बैठी एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सैंया भिजवा दिया.
एसआई कुलदीप मलिक ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे के आगरा मुंबई हाइवे 3 पर सड़क हादसा हो गया. सिकंदरपुर के पास धौलपुर से आगरा की ओर जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वही, उसमें बैठे लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी.
तेहरा चौकी प्रभारी के अनुसार, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया. वहीं, ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सैंया भिजवाया गया. सीएचसी पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा रेफर कर दिया. हादसे में 12 वर्षीय राहुल, 28 वर्षीय शशी और 37 वर्षीय राधा घायल हो गई. सभी घायल रहलई के रहने वाले हैं.
बता दें कि एक्सीडेंट के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई. राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को मार्ग से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराया.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान से आगरा ससुराल आए युवक का शव मिला, हत्या का आरोप