ETV Bharat / state

Super Heroes की तरह आप भी भर सकते हैं उड़ान, आ गया 80 किमी प्रति घंटा रफ्तार वाला एयरसूट - आगरा में एअरसूट का वायरल वीडियो

ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में कंपनी के लेटेस्ट तकनीक से बनी एअरशूट का डेमो दिया. एयरसूट पहनकर वो हवा में सुपरहीरो की तरह उड़ते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

airshoot in Agra
airshoot in Agra
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:58 AM IST

आगरा में एअरसूट पहनकर डेमो देते ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग

आगराः ताजनगरी में आसमान में एयरसूट पहनकर एक शख्स के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग की है. यह उनकी कंपनी के जेट सूट का डेमो है. इस वीडियो को डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. इसे खूब री-ट्वीट किया जा रहा है. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एअरसूट का डेमो दिया है. इस सूट के जरिए वो आसमान में एक सुपरहीरो की तरह उड़ते दिखे.

  • Richard Browning the founder of Gravity Industries gave demo of their Jetpack system to the Indian Army in Agra.

    Indian army has recently issued the requirement to procure 48 such systems.

    Credits 📸 -@chiraggupta1969 pic.twitter.com/CvcTMT8IPu

    — Defence Core (@Defencecore) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक वीडियो आगरा का है. ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने डेमो शूट पहनकर आगरा में डेमो दिया था. इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े. डेमो में ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस किया. उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है. रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में भी अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया था.

बिना शोर शराबे के दुश्मनों के ठिकाने पर हो सकते हैं लैंडः ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग का दावा है कि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जेट सूट है. इसके जरिए जरूरत पड़ने पर सैनिक बिना शोर-शराबे के दुश्मन के ठिकाने पर लैंड करके, अपनी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. इस सूट को खासतौर पर नौसैनिकों के लिए तैयार किया जा रहा है. धौलपुर में इस जेट सूट की खूबियों को देखकर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कमांडर भी काफी खुश नजर आए.

गिनाईं जेट सूट की खूबियांः ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने जेट सूट के डेमो के बाद अधिकारियों को इसकी खूबियां भी गिनाईं. सीईओ के मुताबिक इसमें 5 गैस टर्बाइन अटैच किया गया है. इसकी मदद से 12 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ान भरी जा सकती है. इसे पहनने कर 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी युद्ध क्षेत्र में सैनिक उड़कर पहुंच सकते हैं. तमाम खूबियों के साथ ही इस सूट को ‘वर्ल्ड फर्स्ट’ का नाम दिया गया है. अभी इसकी कीमत 3.4 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ेंः रेल निहारिका: भारत की पहली भाप इंजन ट्रेन से लेकर वंदे भारत तक की सफरगाथा

आगरा में एअरसूट पहनकर डेमो देते ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग

आगराः ताजनगरी में आसमान में एयरसूट पहनकर एक शख्स के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग की है. यह उनकी कंपनी के जेट सूट का डेमो है. इस वीडियो को डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. इसे खूब री-ट्वीट किया जा रहा है. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एअरसूट का डेमो दिया है. इस सूट के जरिए वो आसमान में एक सुपरहीरो की तरह उड़ते दिखे.

  • Richard Browning the founder of Gravity Industries gave demo of their Jetpack system to the Indian Army in Agra.

    Indian army has recently issued the requirement to procure 48 such systems.

    Credits 📸 -@chiraggupta1969 pic.twitter.com/CvcTMT8IPu

    — Defence Core (@Defencecore) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक वीडियो आगरा का है. ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने डेमो शूट पहनकर आगरा में डेमो दिया था. इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े. डेमो में ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस किया. उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है. रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में भी अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया था.

बिना शोर शराबे के दुश्मनों के ठिकाने पर हो सकते हैं लैंडः ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग का दावा है कि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जेट सूट है. इसके जरिए जरूरत पड़ने पर सैनिक बिना शोर-शराबे के दुश्मन के ठिकाने पर लैंड करके, अपनी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं. इस सूट को खासतौर पर नौसैनिकों के लिए तैयार किया जा रहा है. धौलपुर में इस जेट सूट की खूबियों को देखकर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कमांडर भी काफी खुश नजर आए.

गिनाईं जेट सूट की खूबियांः ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने जेट सूट के डेमो के बाद अधिकारियों को इसकी खूबियां भी गिनाईं. सीईओ के मुताबिक इसमें 5 गैस टर्बाइन अटैच किया गया है. इसकी मदद से 12 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ान भरी जा सकती है. इसे पहनने कर 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी युद्ध क्षेत्र में सैनिक उड़कर पहुंच सकते हैं. तमाम खूबियों के साथ ही इस सूट को ‘वर्ल्ड फर्स्ट’ का नाम दिया गया है. अभी इसकी कीमत 3.4 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ेंः रेल निहारिका: भारत की पहली भाप इंजन ट्रेन से लेकर वंदे भारत तक की सफरगाथा

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.