ETV Bharat / state

Agra Video Viral: जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक ने किसान से मांगे 20 हजार रुपये

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 4:28 PM IST

आगरा में तैनात राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा का घूस मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व निरीक्षक का प्रमोशन रोककर जांच का आदेश दिया गया है.

राजस्व निरीक्षक
राजस्व निरीक्षक
राजस्व निरीक्षक का घूस मांगने का वीडियो वायरल.

आगरा: जनपद में राजस्व निरीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्व निरीक्षक खुलेआम एक किसान से जमीन की पैमाइश के लिए सुविधा शुल्क मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम नवनीत चहल ने वायरल वीडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक का प्रमोशन भी रोक दिया गया.


मंसूखपुरा थाना क्षेत्र के गांव महागौली निवासी किसान दीपचंद तिवारी ने डीएम आगरा को शिकायती पत्र दिया है. जिसमें आरोप है लगाया है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. अपनी जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम बाह के यहां प्रार्थना पत्र दिया था. 10 अप्रैल 2023 को पिनाहट के राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा ने जमीन की पैमाइश के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इतनी रकम देने से इनकार करने पर राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा 18 हजार रुपये मांग रहे हैं. चार हजार रुपए एडवांस में भी ले लिए. लेकिन अभी तक उसकी जमीन की पैमाइश नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जब तक पूरे रुपये नहीं मिल जांएगे, तब तक वह पैमाइश नहीं करेंगे. वहीं, रिश्वत मांगने का 2 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बाह एसडीएम कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि एक 15 दिन पुराना वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली है. इस मामले में नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पत्नी को बुरी तरह डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, युवक की क्रूरता की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

राजस्व निरीक्षक का घूस मांगने का वीडियो वायरल.

आगरा: जनपद में राजस्व निरीक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राजस्व निरीक्षक खुलेआम एक किसान से जमीन की पैमाइश के लिए सुविधा शुल्क मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल हुआ तो जिला प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम नवनीत चहल ने वायरल वीडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक का प्रमोशन भी रोक दिया गया.


मंसूखपुरा थाना क्षेत्र के गांव महागौली निवासी किसान दीपचंद तिवारी ने डीएम आगरा को शिकायती पत्र दिया है. जिसमें आरोप है लगाया है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. अपनी जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम बाह के यहां प्रार्थना पत्र दिया था. 10 अप्रैल 2023 को पिनाहट के राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा ने जमीन की पैमाइश के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इतनी रकम देने से इनकार करने पर राजस्व निरीक्षक सिद्धार्थ राणा 18 हजार रुपये मांग रहे हैं. चार हजार रुपए एडवांस में भी ले लिए. लेकिन अभी तक उसकी जमीन की पैमाइश नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जब तक पूरे रुपये नहीं मिल जांएगे, तब तक वह पैमाइश नहीं करेंगे. वहीं, रिश्वत मांगने का 2 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बाह एसडीएम कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि एक 15 दिन पुराना वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली है. इस मामले में नायब तहसीलदार गौरव अग्रवाल को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पत्नी को बुरी तरह डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, युवक की क्रूरता की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.