आगराः जिले की पुलिस ने ऑनलाइन गेम खिलवाकर करोड़ों का चूना लगाने वाले ऐप को संचालित करने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस ऐप के तार चीन से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस ऐप के जरिए ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आगरा के देहतोरा निवासी अनुज ने शिकायत की थी कि बीती 10 जून को एक ऐप डाउनलोड कर उसके वॉलेट में 1000 रुपए जमा कराए थे. इसका लिंक उन्होंने दोस्तों को भी भेजा था. पूरा भुगतान होने के बावजूद ऐप चालू नहीं हुआ.
एसपी सिटी विकास कुमार के मुताबिक छानबीन के दौरान पुलिस ने 16 जून को दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके नाम विजय कुमार निवासी हरिनगर साउथ वेस्ट दिल्ली, अंकित गोस्वामी निवासी जय प्रकाश नगर, नार्थ ईस्ट दिल्ली, सिदार्थ गौर निवासी ओएनएचएफ मधु विहार पतपडगंज, दिल्ली है. इनसे पूछताछ में ऐप से जुड़े कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं.
आरोपियों ने कबूला कि ऐप फर्म टीके कलर डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड के पेज से जुड़ा है. फर्म के बैंक खाते में ही ऐप के जरिए डाले गए पैसे पहुंचते हैं. इस रकम को चीन के किसी नागरिक को भेज दिया जाता है. आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगो से अपने वॉलेट में पैसा डलवाकर उन्हें गेम खेलने का लालच दिया जाता था. इसके बाद ऐप को ब्लॉक कर दिया जाता था. ऐसे ठगी को अंजाम दिया जाता था. पुलिस के मुताबिक इस ऐप के जरिए देशभर से अब तक करीब 20 करोड़ के आसपास की ठगी हो चुकी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. चीन के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप