ETV Bharat / state

आगरा में तीन निजी आईटीआई संस्थानों की मान्यता खत्म - तीन निजी आईटीआई संस्थानों की मान्यता खत्म

यूपी के आगरा जिले में तीन आईटीआई संस्थानों की मान्यता खत्म कर दी गई है. मानक नहीं पूरे होने पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने कार्रवाई की है.

तीन निजी आईटीआई संस्थानों की मान्यता खत्म
तीन निजी आईटीआई संस्थानों की मान्यता खत्म
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:40 AM IST

आगरा: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने प्रदेश के 105 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की मान्यता खत्म कर दी है. इसमें आगरा के तीन आईटीआई कॉलेज भी शामिल हैं. मानक पूरे न करने पर इनकी मान्यता खत्म की गई है. सत्र 2020 में इन आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इससे शहर के दूसरे आईटीआई संचालकों में भी खलबली मच गई है.

तीन सील के मान्यता खत्म

प्रशिक्षण महानिदेशालय के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि, सत्र 2020 से इनकी संबद्धता खत्म की गई है. इन सभी आईटीआई को तीन साल के लिए डिबार भी किया गया है. तीन साल बाद ये आईटीआई संबद्धता के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते संस्थान उस समय निर्धारित मान्यता के मानकों को पूरा करें.

स्टेटस डीएक्टीवेटेड दिखेगा

प्रशिक्षण महानिदेशालय के आदेश में यह भी स्पष्ट है कि, जो विद्यार्थी इन आईटीआई में पहले से प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनका प्रशिक्षण जारी रहेगा. इसकी जिम्मेदारी आईटीआई की है. यहां पर पढ़ रहे विद्यार्थियों की अटेंडेंस और हॉल टिकट भी एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल इन आईटीआई का एक्टिवेटेड दिखाया जाएगा, जबकि एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर पर ही पोर्टल पर स्टेटस डीएक्टीवेटेड दिखेगा.

आगरा में 129 आईटीआई

राजकीय आईटीआई बल्केश्वर के प्रिंसिपल आशीष दुबे ने बताया कि अब जिले में पांच सरकारी आईटीआई हैं और 124 निजी आईटीआई संचालित हैं. तीन निजी आईटीआई की मान्यता समाप्त हो गई है.

इन आईटीआई कॉलेजों की खत्म मान्यता

  • सेंट जॉन्स प्राइवेट आईटीआई हॉस्पिटल रोड. राजेंद्र मार्केट
  • कृष्णा प्राइवेट आईटीआई जगनेर खेरागढ़
  • सेंट जॉन्स प्राइवेट आईटीआई हॉस्पिटल रोड. राजेंद्र मार्केट

आगरा: कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने प्रदेश के 105 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की मान्यता खत्म कर दी है. इसमें आगरा के तीन आईटीआई कॉलेज भी शामिल हैं. मानक पूरे न करने पर इनकी मान्यता खत्म की गई है. सत्र 2020 में इन आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इससे शहर के दूसरे आईटीआई संचालकों में भी खलबली मच गई है.

तीन सील के मान्यता खत्म

प्रशिक्षण महानिदेशालय के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि, सत्र 2020 से इनकी संबद्धता खत्म की गई है. इन सभी आईटीआई को तीन साल के लिए डिबार भी किया गया है. तीन साल बाद ये आईटीआई संबद्धता के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते संस्थान उस समय निर्धारित मान्यता के मानकों को पूरा करें.

स्टेटस डीएक्टीवेटेड दिखेगा

प्रशिक्षण महानिदेशालय के आदेश में यह भी स्पष्ट है कि, जो विद्यार्थी इन आईटीआई में पहले से प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनका प्रशिक्षण जारी रहेगा. इसकी जिम्मेदारी आईटीआई की है. यहां पर पढ़ रहे विद्यार्थियों की अटेंडेंस और हॉल टिकट भी एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल इन आईटीआई का एक्टिवेटेड दिखाया जाएगा, जबकि एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर पर ही पोर्टल पर स्टेटस डीएक्टीवेटेड दिखेगा.

आगरा में 129 आईटीआई

राजकीय आईटीआई बल्केश्वर के प्रिंसिपल आशीष दुबे ने बताया कि अब जिले में पांच सरकारी आईटीआई हैं और 124 निजी आईटीआई संचालित हैं. तीन निजी आईटीआई की मान्यता समाप्त हो गई है.

इन आईटीआई कॉलेजों की खत्म मान्यता

  • सेंट जॉन्स प्राइवेट आईटीआई हॉस्पिटल रोड. राजेंद्र मार्केट
  • कृष्णा प्राइवेट आईटीआई जगनेर खेरागढ़
  • सेंट जॉन्स प्राइवेट आईटीआई हॉस्पिटल रोड. राजेंद्र मार्केट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.