आगरा: जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 का आंकड़ा छूने जा रही है. सरकारी संस्थानों पर तो थोड़ा बहुत सैनिटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग तो दिख रही है, लेकिन बाजारों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कहीं भी नहीं दिखाई दे रही है. ईटीवी भारत की टीम ने आगरा के मुख्य बाजारों में जाकर व्यवस्थाओं की रियलटी चेक की तो तमाम खामियां सामने आई. हालांकि मामले में नगर निगम सभी व्यवस्थाएं सुचारू होने का दम भर रहा है.
यह हाल तब है जब आगरा जिलाधिकारी ने लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के चलते किनारी बाजार और मनकामेश्वर बाजार बंद करने के आदेश दे दिए थे. सरकारी जगहों में दीवानी न्यायालय में हर व्यक्ति पूरी जांच के बाद जा रहा है, लेकिन जांच करने वाले कर्मचारी खाना पूर्ति करते हुए हेलमेट के ऊपर से ही थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
स्थानीय ने बताया
स्थानीय दुर्गेश ने बताया कि कुछ दुकानदार तो ग्राहक देखकर व्यवस्था कर देते हैं, वरना सैनिटाइजर का इंतजाम खुद करना पड़ता है. प्रशासन की ओर से बाजारों में सैनिटाइजेशन न कराना ही, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का असल कारण है.
मेयर ने क्या कहा
इस बाबत आगरा के मेयर नवीन जैन ने फोन पर बताया है कि नगर निगम लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है, लेकिन हर दिन बाजार सैनिटाइज करना मुश्किल है. फिर भी नगर निगम पूरी मेहनत से काम कर रहा है.