आगरा: कानपुर मुठभेड़ में शहीद बबलू कुमार के पिता छोटेलाल ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर संतुष्टि जताई है. साथ ही उन्होंने विकास दुबे के एनकाउंटर में सरकार की जल्दबाजी पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर सरकार को एनकाउंटर की क्या जल्दबाजी थी? अगर गैंगस्टर विकास से पूछताछ की जाती तो शायद उसके राजनेताओं से क्या संबंध थे? इसका पता चल पाता.
गैंगस्टर विकास कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी था. हत्याकांड की रात (2 जुलाई) से ही विकास फरार चल रहा था. 9 जुलाई को विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. यूपी एसटीएफ उसे उज्जैन से कानपुर ले आ रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की सुबह यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.
कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे, जिसमें आगरा जिले के फतेहाबाद तहसील के निवासी सिपाही बबलू कुमार भी शामिल थे. बबलू के पिता का कहना है कि गैंगस्टर विकास के पूरे परिवार का खात्मा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने एसओ विनय तिवारी पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शहीद बबलू के भाई दिनेश का कहना है कि गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है. यह अच्छा हुआ है, लेकिन उसकी इस तरह की मौत अच्छी नहीं लगी. विकास दुबे को जिंदा जलाकर मौत दी जाती तो हमें ज्यादा अच्छा लगता. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच भी होनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि इस नरसंहार के पीछे का मास्टर माइंड कौन था.
इसे भी पढ़ें- आगरा: आरटीओ को फर्जी बताकर भीड़ ने की बदसलूकी