आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 2020 में लंबित पड़े एग्जाम को कराने की तिथि घोषित कर दी है. 25 जून से आगरा विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों के री एग्जाम कराएगा. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने दी. उन्होंने बताया कि री एग्जाम के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 3 घंटे की बजाय 2 घंटे की होगी.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय संस्थानों की बीएससी, बीकॉम, बीकॉम (वोकेशनल), प्रथम एवं द्वितीय वर्ष और एमकॉम प्रीवियस, फाइनल एमए (गणित), एमएससी फाइनल (कृषि) की परीक्षाएं वर्ष 2021 को कराई जाएंगी. परीक्षाएं आरबीएस कॉलेज, आगरा कॉलेज में कराई जाएंगी. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी और ओएमआर शीट पर आधारित होंगी. बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की शेष परीक्षाएं साथ ही एमए द्वितीय वर्ष का बैक पेपर सेंट जॉन्स कॉलेज में कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:मौत की मॉक ड्रिलः चप्पलों से मारा, फिर जला डाला हॉस्पिटल संचालक के पुतले को