आगराः कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस कर्मियों और किसानों पर हुए हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मांग की कि हमले में शामिल राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
'किसान आंदलोन की आड़ में कराया हमला'
जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना था कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान आंदोलन की आड़ में राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव जैसे लीडरों ने किसानों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. जिसे राष्ट्रीय हिंदू परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर. केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. मुख्यमंत्री के नाम एसीएम तृतीय महेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि किसानों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आत्मदाह की दी चेतावनी
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने बताया कि संसद पर हुए हमले में शामिल अफजल आतंकवादी को जो सजा दी गई थी. वहीं सजा इन दोनों को दी जाए. गोविंद ने ऐलान किया कि अगर पुलिस प्रशासन एक महीने के भीतर राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल नहीं भेजती तो वह जिला मुख्यालय पर आकर आत्मदाह करने को बाध्य होंगे.
ये थे शामिल
राष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान दुर्गेश गुप्ता, नितिन गौतम, सेवल लोहिया, जीतू ठाकुर, शिवम चौहान, शुभम भार्गव, संदीप चौहान, जितेंद्र राजपूत, सुनील, मोनू राजपूत, राजेंद्र सिकरवार, राजन सिंह मेहरा प्रवीण पंडित, राजीव बंसल, अरुण यादव आदि उपस्थित रहे.