आगरा: एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार रात को नाबालिग लड़की से पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. वहीं पुलिस ने अब आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ बीते मंगलवार रात को पड़ोसी राकेश ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बारे में किशोरी ने अपने परिजनों को बताया. जानकारी होते ही पीड़ित परिजन मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंच गए.
जानकारी होने पर आरोपी के परिजन भी रात में थाने पर ही आ धमके और रात भर पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाब बनाते रहे. वहीं पुलिस ने करीब 8 घंटे तक न तो युवती का मेडिकल परीक्षण कराया और न ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.