आगरा: जिले के कस्बा अछनेरा में हर साल की तरह इस बार भी राम बारात बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई. इस बार बाबा भोलेनाथ की झांकी राम बारात में आस्था का केंद्र बनी रही. अछनेरा में छोटा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से भव्य राम बारात की शुरुआत की गई, जो की स्टेशन रोड,थाना चौराहा, भरतपुर रोड, सब्जी मंडी, मेन मार्केट से होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची.
धूमधाम के साथ निकाली गई राम बारात
- जिले के कस्बा अछनेरा में लगातार तीन सालों की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से राम बारात निकाली गई.
- राम बरात में प्रभु श्री राम की झांकी सभी लोगों के मन को अपनी ओर केंद्रित कर रही थी.
- गणेश महोत्सव के दौरान लगातार तीन सालों से प्रभु श्री राम की तीनों भाइयों के साथ राम बारात बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाती है.
बैंड बाजों की सुरमयी धुन के साथ प्रभु की बरात कस्बा छोटा बाजार स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर स्टेशन थाना चौराहा, रोड सब्जी मंडी, मुख्य बाजार होते हुए पुनः छोटा बाजार हनुमान मंदिर पहुंची. इस राम बारात में करीब एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल थी. प्रभु श्री राम के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की झांकियां कस्बे के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: धूमधाम से मनाई गई श्री राधा जन्माष्टमी, भक्ती में लीन हुए भक्त
देर रात तक राम बारात को देखने के लिए कस्बे के लोगों का जनसैलाब उमड़ता रहा. इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और उनकी अगवानी की. इस राम बारात की शोभित मित्तल, आलोक गोयल, विवेक बंसल, विपिन गोयल, मनोज मित्तल, टिंकू मित्तल, अजीत चौधरी, कृष्णा शर्मा, एडवोकेट सुरेश जैन, आदि लोगों ने राम बारात की व्यवस्था संभाली.