ETV Bharat / state

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ, कहा- जनता के भय को भाजपा ने किया खत्म - Agra Political News

जनसेवा संकल्प यात्रा को लेकर मंगलवार को आगरा पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने सूबे में व्याप्त माफियातंत्र के खौफ को खत्म करने का काम किया है. वहीं, लाल किले पर किसानों के प्रदर्शन और झंडा बदलने के वाक्या पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया था वे किसान हो ही नहीं सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला किया.

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ
राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:03 AM IST

आगरा: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों की सक्रियता देखते बन रही है. इसी कड़ी में जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार शाम को आगरा पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे राजा भैया का काफिला सूरसदन सभागार पहुंचा, जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनको माला व चांदी का मुकुट पहना सम्मानित किया. इस दौरान बतौर भेंट उन्हें तलवार उपहार दिया गया. वहीं, मंच से राजा भैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी तैयार रहे हैं, क्योंकि हमें पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है. यह चुनाव यूपी के भविष्य को निर्धारित करेगा.

इधर, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सूबे के पूर्व मंत्री जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल की अभी किसी दल से गठबंधन की बात नहीं हुई है. पार्टी विधानसभा चुनाव मैदान में महंगाई और किसानों की समस्या को लेकर उतरी है.

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ

आगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में माफिया पर जो कार्रवाई की जा रही है. वे काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के खिलाफ हमारी पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी, क्योंकि गोरखनाथ पीठ से उनके परिवार का गहरा लगाव रहा है और व्यक्तिगत तौर पर वे सीएम योगी का सम्मान करते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि महंगाई एक मुददा है. किसानों की समस्याएं भी एक मुद्दा है. मगर ये वो मुद्दा नहीं है कि जिसके लिए प्रदर्शन हो रहा है. मुझे दो बार खाद्य रसद विभाग संभालने का मौका मिला. इसलिए मैं समझता हूं. और यह सत्य है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी. यह भ्रम है.

इसे भी पढ़ें - रामपुर में आज होगा कांग्रेस-प्रसपा का आमना-सामना...

हम इसका खंडन भी करते रहे हैं. किसी बात पर आप भाजपा सरकार से नाराज हैं तो वो नाराजगी व्यक्त कीजिए. मगर एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी. पहले गेंहू और इसके बाद धान पर शुरू हुई. इतना ही नहीं उन्होंने लाल किले पर झंडा बदलकर सांप्रदायिक झंडा लगाने के सवाल पर कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया, वो किसान हो ही नहीं सकते हैं.

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ
राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ

राजा भैया ने कहा कि माफिया, जिसे आज अपराध जीवी वर्ग कहते हैं. उस वर्ग के खिलाफ सूबे की योगी सरकार ने कार्रवाई कर जनता के भीतर व्याप्त भय को खत्म करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी अभी तक किसी भी नेता या दल से कोई गठबंधन की बात नहीं हुई है.

वहीं, आम आदमी पार्टी की 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है, जो यह वायदा कर रहे हैं, उनका राज्य में कोई वजूद ही नहीं है.

इधर, आगरा के सूरसदन सभागार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ही आगरा मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष यमराज सिंह के साथ ही अन्य पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों की सक्रियता देखते बन रही है. इसी कड़ी में जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार शाम को आगरा पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बता दें कि मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे राजा भैया का काफिला सूरसदन सभागार पहुंचा, जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनको माला व चांदी का मुकुट पहना सम्मानित किया. इस दौरान बतौर भेंट उन्हें तलवार उपहार दिया गया. वहीं, मंच से राजा भैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी तैयार रहे हैं, क्योंकि हमें पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना है. यह चुनाव यूपी के भविष्य को निर्धारित करेगा.

इधर, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सूबे के पूर्व मंत्री जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल की अभी किसी दल से गठबंधन की बात नहीं हुई है. पार्टी विधानसभा चुनाव मैदान में महंगाई और किसानों की समस्या को लेकर उतरी है.

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ

आगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में माफिया पर जो कार्रवाई की जा रही है. वे काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के खिलाफ हमारी पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी, क्योंकि गोरखनाथ पीठ से उनके परिवार का गहरा लगाव रहा है और व्यक्तिगत तौर पर वे सीएम योगी का सम्मान करते हैं.

आगे उन्होंने कहा कि महंगाई एक मुददा है. किसानों की समस्याएं भी एक मुद्दा है. मगर ये वो मुद्दा नहीं है कि जिसके लिए प्रदर्शन हो रहा है. मुझे दो बार खाद्य रसद विभाग संभालने का मौका मिला. इसलिए मैं समझता हूं. और यह सत्य है कि एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी. यह भ्रम है.

इसे भी पढ़ें - रामपुर में आज होगा कांग्रेस-प्रसपा का आमना-सामना...

हम इसका खंडन भी करते रहे हैं. किसी बात पर आप भाजपा सरकार से नाराज हैं तो वो नाराजगी व्यक्त कीजिए. मगर एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी. पहले गेंहू और इसके बाद धान पर शुरू हुई. इतना ही नहीं उन्होंने लाल किले पर झंडा बदलकर सांप्रदायिक झंडा लगाने के सवाल पर कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया, वो किसान हो ही नहीं सकते हैं.

राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ
राजा भैया ने की CM योगी की तारीफ

राजा भैया ने कहा कि माफिया, जिसे आज अपराध जीवी वर्ग कहते हैं. उस वर्ग के खिलाफ सूबे की योगी सरकार ने कार्रवाई कर जनता के भीतर व्याप्त भय को खत्म करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी अभी तक किसी भी नेता या दल से कोई गठबंधन की बात नहीं हुई है.

वहीं, आम आदमी पार्टी की 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है, जो यह वायदा कर रहे हैं, उनका राज्य में कोई वजूद ही नहीं है.

इधर, आगरा के सूरसदन सभागार में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ ही आगरा मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष यमराज सिंह के साथ ही अन्य पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.