आगरा: थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत जैंगारा में शराब की दुकानों को बिना परमीशन के दुकान स्वामी ने स्थान परिवर्तन कर दिया. समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए आबकारी अधिकारियों से शिकायत की है. मामले में अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है.
मामला थाना कागारौल क्षेत्र के जैंगारा का है. जैंगारा में विदेशी मदिरा और बीयर की दुकान चल रही थी लेकिन अब उन दुकानों के स्थान को परिवर्तन करके दुकान स्वामी ने दूसरे स्थान पर ले आए है. समुदाय विशेष के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पास में ही मस्जिद है, जहां पर वे अपनी नमाज अदा करने आते हैं. ऐसे में शराब पियक्कड़ों का जमावाड़ा रहेगा और धार्मिक स्थल पर आने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी.
मस्जिद के पास बिना परमिशन के दुकान ले जाने पर ईदू खां, सलीम खां, इस्लाम खां, निजाम, गुल्ला खां, मजीद खां, सकील आदि ने विरोध जताया है. इनका कहना है कि मस्जिद के पास शराब की दुकानों की मंजूरी उन्हें हरगिज बर्दाश्त नहीं है.
इस मामले में आबकारी क्षेत्राधिकारी आकाश तिवारी ने बताया कि दुकान स्वामियों ने अपनी चौहद्दी बदलने के लिए पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई स्वीकृति नहीं हुई है. वहीं, इस मामले में कुछ लोगों ने शुक्रवार को कुछ लोगों ने दुकानें परिवर्तन करने की शिकायत लिखित में की है. दुकान स्वामियों ने बिना परमिशन के ऐसा किया है तो गैर कानूनी है, वह मामले की जांच पड़ताल करेंगे.