आगरा: जनपद में विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका परिषद शमसाबाद की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 2.49 करोड़ की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को पास किया गया. चेयरमैन लक्ष्मी देवी राठौर के नेतृत्व में लखुरानी गांव स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर बैठक का आयोजन किया गया. जहां कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी.
इन कार्यों में क्रमशः शमसाबाद कस्बे के विभिन्न वार्डों में नाली और खरंजों के निर्माण कार्य, श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण, गांधी चौराहे का सुंदरीकरण. वहीं, आगरा रोड से पुराना राजखेड़ा मार्ग को पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के नाम से जाना जाएगा. साथ ही गांधी और थाना चौराहा पर सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव, थाना शमसाबाद में सीसीटीवी कंट्रोल रूम के साथ अन्य कई विकास कार्यों के भी प्रस्ताव पास किए गए.
बैठक के दौरान चेयरमैन लक्ष्मी देवी राठौर, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर, अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी, लेखा लिपिक रामेंद्र शर्मा, सभासद राजेंद्र राठौर, राजीव कोडान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, भूरी सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, बबुआ खां, राधा देवी, राम कुमार झा, अमरीश दुबे, राजू पंडित, रामू शर्मा, केपी सिंह आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- आगराः नगर पालिका ने चलाया पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान, सात हजार के काटे चालान