ETV Bharat / state

नीलाम होंगी टॉप-10 बकाएदारों की संपत्ती, कुर्की नोटिस जारी - electric connection and stamp theft

आगरा के टॉप-10 बकाएदारों की 5.29 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. पहले चरण में छह बकाएदारों के खिलाफ एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कुर्की नोटिस जारी किया है.

बिजली और स्टांप चोरी
बिजली और स्टांप चोरी
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:06 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के बाद से राजस्व वसूली ठप है. आगरा के टॉप-10 बकाएदारों की 5.29 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. जिला प्रशासन की ओर से संपत्तियां नीलाम की जाएंगी. पहले चरण में छह बकाएदारों के खिलाफ एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कुर्की नोटिस जारी किए हैं. ताजनगरी के टॉप-10 बकाएदारों ने रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी होने के बाद भी पैसा जमा नहीं किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा बैंक ऋण के बकाएदार हैं.

एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली और स्टांप चोरी में इनके खिलाफ आरसी जारी की गई हैं. राजस्व समीक्षा में बकाएदारों से वसूली के लिए डीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 2017 से 2019 तक छह बकाएदार हैं, जिन्होंने तीन साल में पैसा जमा नहीं किया. इनकी संपत्तियों की कुर्की और नीलामी से राजस्व वसूली की जाएगी. चार बकाएदारों ने कुछ पैसा दिया है. बकाया वसूली के लिए उनकी संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है.


20 बिल्डरों को दिए नोटिस

एडीएम वित्त योगेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में 20 बिल्डरों के खिलाफ रेरा ने नोटिस जारी किए हैं. इनकी संपत्तियों का आंकलन किया जाएगा. फिर इनकी कुर्की होंगी. उन्होंने कहा कि बिल्डरों की अधिकांश संपत्तियां विवादित हैं. ऐसे में नीलामी में कोई खरीददार तैयार नहीं होता.


इनकी संपत्तियां होंगी नीलामी

प्रियांशु यादव की ओरिएंटल इन्फ्राटेक पर 1.44 करोड़ रुपए का स्टांप बकाया है.
दर्शन सिंह और मुकेश कुमार पर 45.90 लाख रुपए बैंक की बकाएदारी है.
मै. पवन आइस एंड कोल्ड स्टोरेज बाह पर 32.76 लाख रुपए की विद्युत बकाएदारी है.
पूरन सिंह पुत्र दया शंकर निवासी किरावली पर 34.09 लाख रुपये बैंक की बकाएदारी की.
शाहिद परवेज पुत्र दिलावर खां निवासी किरावली पर 28.10 लाख रुपये बैंक का बकाया की.
धर्मवीर व दिलीप सिंह निवासी अरदाया पर 25.98 लाख रुपये बैंक की बकाएदारी है.

इनकी संपत्तियों का सत्यापन

मुन्नी देवी पत्नी पदम सिंह पर 29.88 लाख रुपए बैंक देय बकाया है.
महाराज सिंह पर 37.05 लाख रुपए स्टांप बकाया है.
हाजी आवास सहकारी समिति पर 30.02 लाख रुपए स्टांप बकाया है.
विवेक जालान पदम गृह इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1. 21 करोड़ रुपये स्टांप बकाया है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के बाद से राजस्व वसूली ठप है. आगरा के टॉप-10 बकाएदारों की 5.29 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. जिला प्रशासन की ओर से संपत्तियां नीलाम की जाएंगी. पहले चरण में छह बकाएदारों के खिलाफ एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कुर्की नोटिस जारी किए हैं. ताजनगरी के टॉप-10 बकाएदारों ने रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी होने के बाद भी पैसा जमा नहीं किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा बैंक ऋण के बकाएदार हैं.

एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली और स्टांप चोरी में इनके खिलाफ आरसी जारी की गई हैं. राजस्व समीक्षा में बकाएदारों से वसूली के लिए डीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 2017 से 2019 तक छह बकाएदार हैं, जिन्होंने तीन साल में पैसा जमा नहीं किया. इनकी संपत्तियों की कुर्की और नीलामी से राजस्व वसूली की जाएगी. चार बकाएदारों ने कुछ पैसा दिया है. बकाया वसूली के लिए उनकी संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है.


20 बिल्डरों को दिए नोटिस

एडीएम वित्त योगेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में 20 बिल्डरों के खिलाफ रेरा ने नोटिस जारी किए हैं. इनकी संपत्तियों का आंकलन किया जाएगा. फिर इनकी कुर्की होंगी. उन्होंने कहा कि बिल्डरों की अधिकांश संपत्तियां विवादित हैं. ऐसे में नीलामी में कोई खरीददार तैयार नहीं होता.


इनकी संपत्तियां होंगी नीलामी

प्रियांशु यादव की ओरिएंटल इन्फ्राटेक पर 1.44 करोड़ रुपए का स्टांप बकाया है.
दर्शन सिंह और मुकेश कुमार पर 45.90 लाख रुपए बैंक की बकाएदारी है.
मै. पवन आइस एंड कोल्ड स्टोरेज बाह पर 32.76 लाख रुपए की विद्युत बकाएदारी है.
पूरन सिंह पुत्र दया शंकर निवासी किरावली पर 34.09 लाख रुपये बैंक की बकाएदारी की.
शाहिद परवेज पुत्र दिलावर खां निवासी किरावली पर 28.10 लाख रुपये बैंक का बकाया की.
धर्मवीर व दिलीप सिंह निवासी अरदाया पर 25.98 लाख रुपये बैंक की बकाएदारी है.

इनकी संपत्तियों का सत्यापन

मुन्नी देवी पत्नी पदम सिंह पर 29.88 लाख रुपए बैंक देय बकाया है.
महाराज सिंह पर 37.05 लाख रुपए स्टांप बकाया है.
हाजी आवास सहकारी समिति पर 30.02 लाख रुपए स्टांप बकाया है.
विवेक जालान पदम गृह इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1. 21 करोड़ रुपये स्टांप बकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.