आगराः कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने ताजनगरी में पर्टयन को बढ़ावा और नियोजित ढंग से विकास करने की प्राथमिकतायें गिनाई. उन्होंने कहा कि मैं यहां की हर समस्या को लेकर सजग रहूंगा, स्मार्ट सिटी की जो योजनाएं हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. आगरा में पर्यटन के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. ग्वालियर के मूल निवासी अमित कुमार 2000 बैच के आईएएस हैं. वे आगरा में सीडीओ रह चुके हैं. शुक्रवार देर शाम उन्होंने आगरा कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया था.
अधिकारियों से विकास पर की चर्चा
कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि, अधिकारियों से आगरा स्मार्ट सिटी, हेरिटेज सिटी, सीडीओ और नगर निगम के कई विकास के कामों की जानकारी ली है. कौन-कौन से विकास के काम धीमी गति से चल रहे हैं, इस बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की है. ताकि विकास कामों को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके.
कोरोना टीकाकरण दर बढ़ाई जायेगी
आगरा कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि, आगरा और फिरोजाबाद में वैक्सीनेशन की दर बहुत कम है. शुक्रवार को जो वैक्सीनेशन हुआ था. उसके आंकड़ों को देखते हुए, ये अच्छा नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लोगों को भी जागरूक किया जायेगा. जिससे वैक्सीनेशन को बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि, आगरा मंडल में मैनपुरी और मथुरा में काफी हद तक सही हुआ है.
आगरा कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि, समाधान दिवस और तहसील दिवस की शिकायतों की विशेष निगरानी की जायेगी. शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी. इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.