आगरा: दिल्ली से हैदराबाद पेशी के लिए गया शातिर अपराधी सलमान पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से फरार हो गया है. उसके फरार होने पर दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने आगरा कैंट जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,.जीआरपी ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के एक हेड कांस्टेबल और चार सिपाही आरोपी को चोरी के मामले में हैदराबाद पेश कराने ले जा रहे थे.
- पेशी से वापस लौटने पर शातिर अपराधी रास्ते मे उन्हें चकमा देकर फरार हो गया.
- वापसी में सभी दक्षिण एक्सप्रेस के एस-6 कोच में बैठकर आ रहे थे.
- इस दौरान आगरा कैंट से जाजऊ के बीच सलमान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
- आगरा कैंट पर ट्रेन रुकते ही पुलिसकर्मियों ने जीआरपी आगरा कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है.
- सिपाहियों के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है और दिल्ली पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है.