ETV Bharat / state

आगरा: करंट लगने से महिला समेत एक किशोर की हुई मौत - करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा में करंट लगने ले एक गर्भवती महिला और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि मृतक किशोर के पिता गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

करंट लगने से गर्भवती महिला और किशोर की हुई मौत.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:40 PM IST

आगरा: जिले में करंट लगने से एक गर्भवती महिला और एक लुहार के बेटे की मौत गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गई. लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से फार्म हाउस संचालक सड़क किनारे सजावटी लोहे का गेट लगाता है, जिसकी इसकी वजह से ये हादसा हुआ है.

श्री रामचन्द्र फार्म हाउस
दरअसल, शमशाबाद रोड पर शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री रामचन्द्र फार्म हाउस के सजावटी गेट में करंट आने से गर्भवती महिला, लुहार और उसका बेटे करंट की चपेट में आ गए. हादसे में महिला और किशोर की मौत हो गई, लेकिन लुहार की हालत गंभीर बनी हुई है.

करंट लगने से गर्भवती महिला और किशोर की हुई मौत.

मौजूद लोगों ने की मदद
शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर लुहार का काम करने वाला लल्लू काम कर रहा था. इसकी झुग्गी के पास ही श्री रामचन्द्र फार्म हाउस है, जिसका सजावटी गेट झुग्गी से सटा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी राजू ठाकुर ने बताया कि उसने लल्लू और उसके बेटे मनीष के चीखने की आवाज सुनी तो वह पान की दुकान छोड़कर मौके पर आया.

एक महिला को लगा करंट
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों को करंट लगा हुआ था. जैसे-तैसे उन्हें डंडे से छुड़ाया और गद्दे पर पीटना शुरू किया. इसी दौरान वहां से गुजर रही राहगीर महिला सुमन उसी सजावटी गेट के सहारे खड़ी हो गई, जिससे महिला को भी करंट लगा. तीनों को पास के हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां से तीनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल भेज दिय गया.

सैनिक नगर निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि उनकी 36 वर्षीय पत्नी सुमन 6 माह की गर्भवती थी और बस कंडक्टर है. पत्नी सुमन को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे में सुमन और मनीष की मौत हो गई है.

आगरा: जिले में करंट लगने से एक गर्भवती महिला और एक लुहार के बेटे की मौत गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गई. लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से फार्म हाउस संचालक सड़क किनारे सजावटी लोहे का गेट लगाता है, जिसकी इसकी वजह से ये हादसा हुआ है.

श्री रामचन्द्र फार्म हाउस
दरअसल, शमशाबाद रोड पर शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री रामचन्द्र फार्म हाउस के सजावटी गेट में करंट आने से गर्भवती महिला, लुहार और उसका बेटे करंट की चपेट में आ गए. हादसे में महिला और किशोर की मौत हो गई, लेकिन लुहार की हालत गंभीर बनी हुई है.

करंट लगने से गर्भवती महिला और किशोर की हुई मौत.

मौजूद लोगों ने की मदद
शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर लुहार का काम करने वाला लल्लू काम कर रहा था. इसकी झुग्गी के पास ही श्री रामचन्द्र फार्म हाउस है, जिसका सजावटी गेट झुग्गी से सटा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी राजू ठाकुर ने बताया कि उसने लल्लू और उसके बेटे मनीष के चीखने की आवाज सुनी तो वह पान की दुकान छोड़कर मौके पर आया.

एक महिला को लगा करंट
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों को करंट लगा हुआ था. जैसे-तैसे उन्हें डंडे से छुड़ाया और गद्दे पर पीटना शुरू किया. इसी दौरान वहां से गुजर रही राहगीर महिला सुमन उसी सजावटी गेट के सहारे खड़ी हो गई, जिससे महिला को भी करंट लगा. तीनों को पास के हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां से तीनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल भेज दिय गया.

सैनिक नगर निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि उनकी 36 वर्षीय पत्नी सुमन 6 माह की गर्भवती थी और बस कंडक्टर है. पत्नी सुमन को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे में सुमन और मनीष की मौत हो गई है.

Intro:आगरा।
शमशाबाद रोड पर शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित श्री रामचन्द्र फार्म हाउस के सजावटी गेट में करंट आने से गर्भवती महिला, लुहार और उसके बेटे को चपेट में लिया। हादसे में महिला और किशोर की मौत हो गई, लेकिन लुहार की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दो को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घर में कोहराम मच गया है।

Body:हुआ यूं कि, शहीद नगर पुलिस चौकी के सामने सड़क पर लुहार का काम करने वाला लल्लू काम कर रहा था। इसकी झुग्गी के पास ही श्री रामचन्द्र फार्म हाउस है, जिसका सजावटी गेट झुग्गी से सटा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी राजू ठाकुर ने बताया कि उसे लल्लू और उसके बेटे मनीष की चीखने की आवाज सुनी तो पान की दुकान छोड़कर के मौके पर आया। देखा दोनों को करंट लगा हुआ था। स्थानीय लोग जमा हो गए तो उन्हें जैसे तैसे डंडे से छुड़ाया और गद्दे पर पीटना शुरू किया। तभी वहां से गुजर रहे राहगीर महिला सुमन भी उसी सजावटी गेट के सहारे खड़ी हो गई। उसे भी करंट लगा और वह भी चिपक गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। महिला को भी हटाया गया। तीनों को पास के हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां से दोनों को गंभीर हालत में तीनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल भेज दिया।
सैनिक नगर निवासी दिनेश यादव ने बताया कि 36 वर्षीय पत्नी सुमन 6 माह की गर्भवती थी। वह बस कंडक्टर है। पास में ही किराए पर रहता है। पत्नी सुमन वहां आई थी और उसे भी करंट लग गया। पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि, हादसे में सुमन और मनीष की मौत हो गई है। Conclusion:हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से फार्म हाउस संचालक सड़क किनारे सजावटी लोहे का गेट लगाता है। इसकी वजह से ही हादसा हुआ है।

.....
बाइट और विजुअल मोजो से भेज रहा हूं। अभी।

.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.