आगरा: जिले में सोमवार को पहुंचे प्रसपा के नवनिर्वाचित युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि सपा से मित्रता की जो बात कही जा रही है वो आधा सच और पूरा झूठ है. शिवपाल पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है. वो हमेशा से चाहते हैं कि परिवार एक हो. अखिलेश यादव को इसके लिए पहल करनी चाहिए, लेकिन पार्टी में कुछ शकुनि है जो नहीं चाहते कि अखिलेश और शिवपाल यादव साथ आएं.
इसके अलावा अमित जानी ने कहा कि प्रसपा उत्तर प्रदेश में प्रथम पार्टी बनकर उभरी है और 2022 में बिना प्रसपा की चाभी के सत्ता नहीं होगी. वहीं, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा कि पार्टी काम कर रही है और सपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाएंगे. सपा से बात नहीं बनी तो किसी अन्य दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अमित जानी आगरा में प्रसपा के आने वाली दस फरवरी को होने वाले मंडलीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा और कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए बैठक लेने आये थे.