आगरा: ताजनगरी में थाना शाहगंज क्षेत्र के आजमपाड़ा में रविवार को हुए धमाके में देर शाम को एक युवक की मौत हो गई. धमाके में अब तक पांच लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि महिला सहित तीन लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. धमाके में फरमान के शव को पुलिस ने रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक फरमान के परिजन देर रात तक पोस्टमार्टम का इंतजार करते रहे.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस देर रात तक पोस्टमार्टम के लिए गुमराह करती रही. आखिरकार मृतक के परिजनों को बिना पोस्टमार्टम कराए घर वापस जाना पड़ा. मृतक के परिजन पुलिस की इस लापरवाही से काफी परेशान हुए. बता दें कि आजमपाड़ा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद लोग सदमे में हैं. एक साथ हुई 5 मौतों के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह हादसा सिलेंडर के फटने से हुआ या पटाखों के अवैध गोदाम में लगी आग के बाद विष्फोट हुआ, इसका पता अब तक नहीं चल सका है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी तीन लोग अस्पताल में गंभीर हालत में हैं.