ETV Bharat / state

आगरा: मंटोला और आजमपाड़ा में ड्रोन से होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. पुलिस अब मंटोला और आजम पाड़ा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखेगी. साथ ही जहां लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वहां पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करें.

ड्रोन से निगरानी
मंटोला और आजमपाड़ा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखेगी पुलिस.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:40 AM IST

आगरा: जिला प्रशासन और पुलिस ने जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर मंटोला और आजम पाड़ा क्षेत्र को रेड जोन में चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. क्योंकि यहां पर संक्रमण का अधिक खतरा है. इसको लेकर आगरा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. लोगों को चिन्हित करके पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करें.

ड्रोन से निगरानी
मंटोला और आजमपाड़ा में ड्रोन से निगरानी
बीते दिनों मंटोला, नाई की मंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा और अन्य थाना क्षेत्र की मस्जिदों में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौट कर आए जमाती मिले थे, जिनमें से सात जमाती कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी अन्य छह की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसलिए इन क्षेत्रों में संक्रमण का अधिक खतरा है. इसके साथ ही अभी भी लॉकडाउन में यहां के लोग सामूहिक नमाज अदा कर रहे हैं. जबकि यह गलत है. कुछ लोग इसमें लोगों की मदद कर रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिससे समूह में लोगों के जमा होने का पता चल सके क्योंकि एलआईयू भी यहां की रिपोर्ट दे चुकी है.

लॉकडाउन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इन क्षेत्रों में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है. उन्हें सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने के निर्देश दिए हैं. जहां भी भीड़ दिखे, वहां लोगों को चिन्हित करके तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं. इसके साथ ही लोगों को चिन्हित करें और उन्हें पांच -पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद भी करें, जिससे दूसरे लोगों को सबक मिले और वह लॉकडाउन का पालन करें.
बबलू कुमार,एसएसपी,आगरा

आगरा: जिला प्रशासन और पुलिस ने जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर मंटोला और आजम पाड़ा क्षेत्र को रेड जोन में चिन्हित किया है. इन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. क्योंकि यहां पर संक्रमण का अधिक खतरा है. इसको लेकर आगरा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. लोगों को चिन्हित करके पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद करें.

ड्रोन से निगरानी
मंटोला और आजमपाड़ा में ड्रोन से निगरानी
बीते दिनों मंटोला, नाई की मंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा और अन्य थाना क्षेत्र की मस्जिदों में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौट कर आए जमाती मिले थे, जिनमें से सात जमाती कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी अन्य छह की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसलिए इन क्षेत्रों में संक्रमण का अधिक खतरा है. इसके साथ ही अभी भी लॉकडाउन में यहां के लोग सामूहिक नमाज अदा कर रहे हैं. जबकि यह गलत है. कुछ लोग इसमें लोगों की मदद कर रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिससे समूह में लोगों के जमा होने का पता चल सके क्योंकि एलआईयू भी यहां की रिपोर्ट दे चुकी है.

लॉकडाउन तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इन क्षेत्रों में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है. उन्हें सख्ती से लॉकडाउन पालन कराने के निर्देश दिए हैं. जहां भी भीड़ दिखे, वहां लोगों को चिन्हित करके तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं. इसके साथ ही लोगों को चिन्हित करें और उन्हें पांच -पांच लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद भी करें, जिससे दूसरे लोगों को सबक मिले और वह लॉकडाउन का पालन करें.
बबलू कुमार,एसएसपी,आगरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.