आगरा: कस्बा शमसाबाद में सर्राफा व्यवसायी मुकलेश गुप्ता औऱ उनकी पत्नी लता गुप्ता की बदमाशों ने 27 जनवरी को बेरहमी से हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने 5 दिन के अंदर करीब 5 करोड़ की लूट और हत्या की घटना का खुलासा किया था. घटना में शामिल दो बदमाशों को जेल भेजा गया था. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को कस्बा शमसाबाद में भाजपा विधायक जितेन्द्र वर्मा और समाजसेवी शैलू जादौन ने सम्मानित किया.
कस्बा शमसाबाद के आगरा मार्ग स्थित रेलवे पुल के पास सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सर्राफा दंपति हत्याकांड और डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया. भाजपा विधायक जितेन्द्र वर्मा, समाजसेवी शैलू जादौन ने थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल, एसओ डोकी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर फतेहाबाद सर्वेश कुमार, एसओ बसई अरेला शेर सिंह, एसआई राजकुमार बालियान, योगेश कुमार, राहुल कटियार, जितेंद्र राजोरिया सहित टीम में शामिल अन्य सभी का फूल मालाएं पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसीः रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन
भाजपा विधायक जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बदमाशों के खिलाफ पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही हैं. शमसाबाद में भी सर्राफा दंपति हत्याकांड और करोड़ों की लूट की घटना का पुलिस टीम ने मात्र पांच दिन में खुलासा कर बदमाशों को जेल भेजने का काम किया. इस मामले में पुलिस ने लूटी गई नकदी और जेवरात को बरामद किया. पुलिस टीम को साहब सिंह प्रधान, शैलू जादौन द्वारा 51 हजार नकद पुरस्कार दिया गया. स्वागत समारोह में साहब सिंह प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह तोमर, स्वाधीन सिंह, कल्यान सिंह, रंजीत सिंह, पवन प्रधान, भूपेंद्र सरपंच, अभिषेक गुप्ता, बृज प्रताप सिंह, भूरा रघुवंशी आदि उपस्थित थे.