आगरा: जिले में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस सख्त है. एसएससी बबलू कुमार ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई को लेकर सभी थानों को निर्देशित किया है. वहीं एसएसपी के निर्देश के बाद पिनाहट थाना और बसई अरेला पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की. राजस्थान सीमा से यूपी सीमा में आ रहे गिट्टी से भरे दो ओवरलोड ट्रकों को पुलिस ने सीज कर दिया.
दरअसल, राजस्थान से गिट्टी एवं मोरंग लेकर ओवरलोड ट्रक यूपी के लिए पहुंचते हैं. बुधवार को दो ट्रक राजस्थान से गिट्टी और मोरंग लेकर पिनाहट थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे. दोनों ट्रक ओवरलोड थे. जानकारी होने पर पिनाहट थाना और बसई अरेला पुलिस ने ट्रकों को सीज कर दिया.
विभागों को भेजी जा रही रिपोर्ट
ओवरलोड ट्रकों को सीज कर संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर पुलिस ने खनन विभाग, परिवहन विभाग और सेल टैक्स विभाग को रिपोर्ट भेजी. पिनाहट थानाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह और थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जा रही है. ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त है.