आगरा: ताजनगरी आगरा में हाल ही में हुए बैंक लूट का खुलासा एडीजी अजय आनंद ने प्रेस वार्ता करके किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि बैंक लूट कांड के मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीते दिनों आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोहता में हुई इंडियन ओवरसीज बैंक में 5 अज्ञात बदमाशों द्वारा करीब 56 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना कर असलहों के बल पर बैंक में रखा कैश लूटा था.
तीन बदमाश अब भी फरार
आगरा पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 8 टीमें तैयार की थीं. सोमवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक लूट कांड का मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें 2 महिलायें भी शामिल हैं. पुलिस तीन बदमाशों की तलाश अब भी कर रही है. पकड़े गए अभियुक्तों से 40 लाख की रकम, मोटरसाइकिल व असलहा बरामद कर लिया गया है.
बैंक कर्मचारी ने कराई लूट
15 दिसंबर को थाना सदर इलाके में दिनदहाड़े इंडियन ओवरसीज बैंक से यह लूट हुई थी. 4 बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसे थे और उन्होंने बैंक के कैशियर से 56 लाख रुपये की लूट की थी. दिनदहाड़े हुई लूट की यह वारदात पुलिस के लिए बहुत बड़ा चैलेंज थी. पुलिस ने जब खुलासा किया तो पता चला कि बैंक का कर्मचारी इस लूट कांड में शामिल था. उसी ने ही पूरी साजिश रची थी और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. जिस वक्त यह वारदात हुई थी. उस वक्त बैंक कर्मचारी पुनीत बैंक के अंदर मौजूद था.
मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मास्टरमाइंड बैंक कर्मचारी पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा लूट करने वाले दो बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन बदमाशों की मदद करने वाली दो महिलाएं भी पुलिस ने गिरफ्तार की हैं. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 40 लाख की नकदी बरामद की है. इस लूट कांड से जुड़े 3 बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.