आगरा: जनपद के थाना जैतपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर से 173 किलो अवैध गांजा बरामद किया. इसके साथ ही पुलिस ने देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 लाख 35 हजार रुपये आंकी गई है.
कंटेनर का ड्राइवर हुआ फरार
रविवार की शाम थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा जैतपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर द्वारा एक कंटेनर ट्रक में गांजा होने की सूचना मिली. इस पर थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे से गुजर रहे कंटेनर को बैरियर डालकर घेराबंदी कर पकड़ लिया. कंटेनर का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने कंटेनर में बैठे दूसरे युवक को दबोच लिया.
पुलिसकर्मियों ने कंटेनर को चेक किया जिसमें फल की क्रेटों के बीच सात प्लास्टिक के सफेद बोरे बरामद हुए, जिसमें गांजा मिला. वहीं एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए. बोरियों में पैक गांजा 173.5 किलो ग्राम बताया गया. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट बाजार में कीमत करीब 17 लाख 35 हजार आंकी गई है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त संतोष और फरार अभियुक्त मोनू भदौरिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
आंध्र प्रदेश से दिल्ली जा रहा था ट्रक
जैतपुर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की. उसने बताया कि उपरोक्त गांजा की तस्करी ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश से दिल्ली के लिए की जा रही थी. वहीं आईसर ट्रक कंटेनर का मालिक बीरबल दास निवासी निकटतम आईएमटी मानेसर थाना गुड़गांव बताया जा रहा है.