आगरा : करीब छह माह पूर्व जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में एनएच 123 स्थित ठाकुर फिलिंग स्टेशन पर हुई डकैती की वारदात में प्रयुक्त बाइक और सुरक्षा गार्ड से लूटी गई रकम पुलिस ने बरामद कर ली है. वारदात में 6 अभियुक्तों के नाम सामने आए थे जिसमें अब तक पांच आरोरियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य आरोपी अभी फरार है.
जगनेर पुलिस के अनुसार 14 नवंबर की रात इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था.
न्यायालय के आदेश पर धौलपुर जेल से कस्टडी रिमांड पर लाई पुलिस
इसी बीच तीन अन्य आरोपी राजस्थान के धौलपुर में पकड़े गए. इनमें अजीत पुत्र राजकुमार निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी जिला धौलपुर, रवि कुशवाह पुत्र स्व. सुरेश निवासी खूबीपुरा थाना मनिया जिला धौलपुर और सतेन्द्र उर्फ सीतो पुत्र देवी सिंह निवासी विनतीपुरा थाना मनिया जिला धौलपुर शामिल हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया. जगनेर पुलिस इन आरोपियों के न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर जगनेर आई.
यह भी पढ़ें : आगरा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल, मरीजों के परिजन नाराज
घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटी रकम बरामद
जगनेर पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लाए अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर बाइक और सुरक्षा गार्ड से लूटे गए 5900 रुपये की रकम बरामद कर ली है. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए पल्सर बाइक घटना से एक दिन पहले चन्दसौरा के पास से चोरी की गयी थी.
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
घटना में शामिल मुख्य आरोपी मुकेश ठाकुर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा गार्ड से लूटी गई बंदूक उसी के पास है.