आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को गांव नगला भरी के पास घूम रहे मंदबुद्धि युवक को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि युवक घर से भटक कर लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजन अपने बेटे को पाकर खुश हो गए. परिजनों ने पुलिस कार्य की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.
जानकारी के अनुसार, ओमकार (19) पुत्र अजय चंद्र कुशवाहा निवासी गांव कोठी हौद थाना शमशाबाद मंदबुद्धि होने के कारण शुक्रवार सुबह घर से अचानक रास्ता भटककर लापता हो गया. वह किसी तरह थाना बसई अरेला के गांव नगला भरी पहुंच गया. वहां देर शाम युवक खड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने पूछा तो वह कुछ बताने में असमर्थ दिखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. संदिग्ध युवक होने की सूचना पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. युवक से पूछताछ की. लेकिन, वह अपने गांव का नाम स्पष्ट नहीं बता पा रहा था. केवल चितौरा कह रहा था. इस पर थाना शमशाबाद पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि गांव कोठी हौद का युवक लापता हो गया है.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में शामिल हुए 1157 SI-ASI, जल्द शुरू होगी 81,291 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
वाट्सएप पर फोटो भेजा गया तो परिजनों ने युवक को पहचान लिया. परिजन देर रात थाने पहुंचे और बेटे को पाकर खुश हो गए. पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए युवक को परिजनों को लिखापढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया. युवक के पिता अजय चंद्र कुशवाहा और परिजनों ने पुलिस कार्य की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. पुलिस के सराहनीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.