आगरा: जिले की क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और थाना शमशाबाद पुलिस ने मिलकर शातिर भगवान गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी शातिर तीन राज्यों में आतंक मचाए हुए थे. इतना ही नहीं ये सभी 36 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी, सोना, चांदी समेत 50 लाख से अधिक का सामान बरामद हुआ है.
29 दिसंबर 2019 की रात को शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में शटर काटकर आभूषणों की चोरी हुई थी. इसके अलावा आगरा में भी कई जगह लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही थीं. इसको लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें- निर्भया मामला : दोषी विनय कुमार ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन
इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लैक बोलेरो में कुछ संदिग्ध रेकी करते दिखाई दिए हैं. पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से तीन युवक को दबोच लिया. इनके पास से काफी मात्रा में चोरी का सामान मिला. पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश, साबिर और थारी है. इनकी निशानदेही पर गैंग सरगना भगवान समेत छह आरोपियों की और गिरफ्तारी की गई.