ETV Bharat / state

आगरा में 2392 अवैध असलहों पर चला पुलिस का हथौड़ा

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:13 PM IST

यूपी के आगरा में पुलिस प्रशासन ने 2392 अवैध कारतूस और असलहों पर हथौड़ा चलाकर उन्हें नष्ट करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए अवैध हथियारों को नष्ट किया है.

etv bharat
अवैध असलहों पर चला पुलिस का हथौड़ा.

आगरा: जिले में सोमवार को आगरा पुलिस प्रशासन की ओर से आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए अवैध असलहों और कारतूसों को नष्ट किया गया. आगरा पुलिस ने 1 दिन में 2392 आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए तमंचे, अवैध बंदूक, कारतूस सहित अन्य विस्फोटक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की है.

कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर को अवैध असलहे और कारतूस का जखीरा देख लोग हैरान रह गए. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध असलहों पर हथौड़े चलाकर चकनाचूर किया जा रहा था. कारतूसों से बारूद निकाला जा रहा था. यह देखने के लिए कलेक्ट्रेट में भीड़ जमा हो गई. सभी हैरान थे, उनकी जुबान पर सवाल था कि अवैध असलहा का जखीरा कहां से आया है. जब पुलिस ने लोगों को हकीकत बताई तो वे हैरान रह गए और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की सराहना करने लगे.

अवैध असलहों पर चला पुलिस का हथौड़ा.
सोमवार को आगरा पुलिस प्रशासन की ओर से आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए अवैध असलहों और कारतूस को नष्ट किया गया. आगरा पुलिस ने 1 दिन में 2392 आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए तमंचों, अवैध बंदूकों, कारतूसों समेत अन्य विस्फोटक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थानों में दर्ज होने वाले आर्म्स एक्ट में जब्त असलहा और कारतूस सदर स्थिति मालखाना में जमा किए जाते हैं, जब मुकदमा का फैसला हो जाता है, तो अवैध कारतूस और असलहों को नष्ट किया जाता है. मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की निगरानी में असलहे और कारतूस नष्ट किए गए. न्यायालय से अनुमति मिलने पर 2392 असलहों को नष्ट किया गया है. इसमें सन् 1991 से 2002 के बीच में दर्ज किए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमों के असलहे और कारतूस नष्ट किए गए हैं. नष्ट असलहों को जमीन में दस फीट गहराई पर दबा दिया गया है.

आगरा: जिले में सोमवार को आगरा पुलिस प्रशासन की ओर से आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए अवैध असलहों और कारतूसों को नष्ट किया गया. आगरा पुलिस ने 1 दिन में 2392 आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए तमंचे, अवैध बंदूक, कारतूस सहित अन्य विस्फोटक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की है.

कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर को अवैध असलहे और कारतूस का जखीरा देख लोग हैरान रह गए. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध असलहों पर हथौड़े चलाकर चकनाचूर किया जा रहा था. कारतूसों से बारूद निकाला जा रहा था. यह देखने के लिए कलेक्ट्रेट में भीड़ जमा हो गई. सभी हैरान थे, उनकी जुबान पर सवाल था कि अवैध असलहा का जखीरा कहां से आया है. जब पुलिस ने लोगों को हकीकत बताई तो वे हैरान रह गए और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की सराहना करने लगे.

अवैध असलहों पर चला पुलिस का हथौड़ा.
सोमवार को आगरा पुलिस प्रशासन की ओर से आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए अवैध असलहों और कारतूस को नष्ट किया गया. आगरा पुलिस ने 1 दिन में 2392 आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जब्त किए गए तमंचों, अवैध बंदूकों, कारतूसों समेत अन्य विस्फोटक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थानों में दर्ज होने वाले आर्म्स एक्ट में जब्त असलहा और कारतूस सदर स्थिति मालखाना में जमा किए जाते हैं, जब मुकदमा का फैसला हो जाता है, तो अवैध कारतूस और असलहों को नष्ट किया जाता है. मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय की निगरानी में असलहे और कारतूस नष्ट किए गए. न्यायालय से अनुमति मिलने पर 2392 असलहों को नष्ट किया गया है. इसमें सन् 1991 से 2002 के बीच में दर्ज किए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमों के असलहे और कारतूस नष्ट किए गए हैं. नष्ट असलहों को जमीन में दस फीट गहराई पर दबा दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.