ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : May 4, 2021, 2:31 PM IST

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका के पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार कराया.

संक्रमित महिला की मौत
संक्रमित महिला की मौत

आगरा : देश में हर दिन 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों को स्वजनों का कंधा तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मामला ताजनगरी आगरा में भी देखने को मिला है. ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. इस बात की सूचना पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. महिला काफी दिनों से बीमार थी. वह अकेली घर पर रहती थी. पति और बेटे लॉकडाउन में फसने के कारण आगरा नहीं पहुंच सके, जिसके बाद पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार का फर्ज निभाया.

पीपीई किट पहन कर शव को मोक्ष धाम पहुंचाया

ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में शारदा देवी काफी दिनों से खांसी-जुकाम और बुखार से ग्रसित थीं. फिलहाल वह घर में अकेली ही रह रही थीं. महिला के पति महेश मुम्बई में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जबकि उनके दो बेटे विदेश में हैं. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के कारण वो भी अपनी मां के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच सके. महिला की मौत की सूचना उनके पड़ोसियों ने पुलिस को 112 पर कॉल करके दी थी. सूचना पर तत्काल थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की अनुपस्थिति के कारण पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहन कर महिला को मोक्ष धाम तक पहुंचाया, जहां उनका का अंतिम संस्कार हो सका.

इसे भी पढे़ं- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा

लोगों के जेहन में पुलिस की छवि को लेकर हमेशा नकारात्मक भाव देखने को मिलते हैं. खाकी पर हमेशा उंगली उठती दिखाई देती है. लेकिन ताजगंज पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर लोग पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. इस मामले की सूबे के कई आलाधिकारी ट्वीट कर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, जिससे पुलिस का कोरोना काल में कर्तव्यों के प्रति मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है.

आगरा : देश में हर दिन 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों को स्वजनों का कंधा तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मामला ताजनगरी आगरा में भी देखने को मिला है. ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. इस बात की सूचना पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. महिला काफी दिनों से बीमार थी. वह अकेली घर पर रहती थी. पति और बेटे लॉकडाउन में फसने के कारण आगरा नहीं पहुंच सके, जिसके बाद पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार का फर्ज निभाया.

पीपीई किट पहन कर शव को मोक्ष धाम पहुंचाया

ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में शारदा देवी काफी दिनों से खांसी-जुकाम और बुखार से ग्रसित थीं. फिलहाल वह घर में अकेली ही रह रही थीं. महिला के पति महेश मुम्बई में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जबकि उनके दो बेटे विदेश में हैं. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के कारण वो भी अपनी मां के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच सके. महिला की मौत की सूचना उनके पड़ोसियों ने पुलिस को 112 पर कॉल करके दी थी. सूचना पर तत्काल थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की अनुपस्थिति के कारण पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहन कर महिला को मोक्ष धाम तक पहुंचाया, जहां उनका का अंतिम संस्कार हो सका.

इसे भी पढे़ं- संक्रमित पत्नी की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी, DSP ने दे दिया इस्तीफा

पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा

लोगों के जेहन में पुलिस की छवि को लेकर हमेशा नकारात्मक भाव देखने को मिलते हैं. खाकी पर हमेशा उंगली उठती दिखाई देती है. लेकिन ताजगंज पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर लोग पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं. इस मामले की सूबे के कई आलाधिकारी ट्वीट कर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, जिससे पुलिस का कोरोना काल में कर्तव्यों के प्रति मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.