आगरा: फतेहपुर सीकरी में पुलिस ने लपकागीरी करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया और उसकी सरेराह सड़क पर डंडे से पिटाई कर दी. सरेआम युवक पर पुलिसिया कहर देखकर राहगीर भी जमा हो गए. भीड़ की मौजूदगी में दोनों पुलिसकर्मियों ने युवक को सड़क पर घसीटा भी. पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने युवक की सड़क पर डंडे से की पिटाई
- मामला फतेहपुर सीकरी स्मारक का है.
- स्मारक के पास दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी.
- पुलिसकर्मियों ने एक युवक को लपकागीरी में पकड़ा और उसके बाद उसकी सरेराह लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी.
- यह देखकर भीड़ जमा हो गई और पुलिसकर्मियों ने मारपीट के बाद युवक को सड़क पर घसीटा भी.
- पुलिस की बर्बरता का ये वीडियो लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, एक की मौत
पुलिस पहले भी इसी तरह से मानवाधिकारों को हाथ में लेकर के लोगों पर कहर बरपा चुकी है. अभी हाल में ही पिनाहट थाने में दो युवकों को थर्ड डिग्री दी गई थी. इस मामले में भले ही एसएसपी ने थानाधिकारी और जिम्मेदार सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन कानूनी कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है.